{"_id":"5e497d528ebc3e6a9c7edcd1","slug":"instruction-issued-to-hotels-under-security-arrangements-of-donald-trump-agra-visit","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"होटल में ठहरने वाले हर शख्स की जानकारी देनी होगी, ट्रंप की सुरक्षा तैयारियों के तहत निर्देश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
होटल में ठहरने वाले हर शख्स की जानकारी देनी होगी, ट्रंप की सुरक्षा तैयारियों के तहत निर्देश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 17 Feb 2020 11:48 AM IST
विज्ञापन
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
आगरा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के लिए की जा रही सुरक्षा तैयारियों के तहत रविवार को यह निर्देश जारी कर दिया गया कि होटल, सराय, धर्मशाला में ठहरने वाले हर शख्स की जानकारी एलआईयू को दी जाए। ऐसा न करने पर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने इस बारे में बताया कि एहतियात के तौर पर कुछ कदम उठाए जा रहे हैं। होटल में कोई देसी पर्यटक ठहरे या विदेशी या फिर कोई और, यह अनिवार्य कर दिया गया कि उसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचे। होटल प्रबंधन सूचना एलआईयू को देगा, वहां से पुलिस को मिलेगी। उसका सत्यापन भी कराया जाएगा।
Trending Videos
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने इस बारे में बताया कि एहतियात के तौर पर कुछ कदम उठाए जा रहे हैं। होटल में कोई देसी पर्यटक ठहरे या विदेशी या फिर कोई और, यह अनिवार्य कर दिया गया कि उसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचे। होटल प्रबंधन सूचना एलआईयू को देगा, वहां से पुलिस को मिलेगी। उसका सत्यापन भी कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूरबीन और नाइट विजन कैमरे भी लगेंगे
ताजमहल से खेरिया तक के रास्ते में विशेष किस्म की दूरबीन और नाइट विजन कैमरे भी लगाए जाएंगे। पुलिस की तैयारी सिर्फ दिन नहीं, रात में भी चौकस नजर रखने की है। इसके लिए यह इंतजाम किए जा रहे हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि अगर दूरबीन पुलिस के पास उपलब्ध नहीं मिली तो इसे खरीद लिया जाएगा। नाइट विजन कैमरे लगाने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।
एसपी सिटी ने बताया कि अगर दूरबीन पुलिस के पास उपलब्ध नहीं मिली तो इसे खरीद लिया जाएगा। नाइट विजन कैमरे लगाने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।
दुकानदारों, किराएदारों का शुरू हुआ सत्यापन
पुलिस ने रविवार से ही दुकानदारों और किराएदारों का सत्यापन कराना शुरू कर दिया है। इसके लिए 10 टीमें लगाई गई है। थाना और चौकीवार इन्हें सूचियां दे दी गई हैं। एक -एक दुकान और घर में टीमें जा रही हैं।
एक परफार्मा भरवाया जा रहा है। इसमें नाम, पते के साथ मोबाइल नंबर भी लिए जा रहे हैं। जिनके पास आधार कार्ड या वोटर कार्ड यानी कोई पहचान पत्र नहीं मिलेगा, उन्हें कुछ दिन के लिए रिश्तेदारी में जाना पड़ सकता है।
एक परफार्मा भरवाया जा रहा है। इसमें नाम, पते के साथ मोबाइल नंबर भी लिए जा रहे हैं। जिनके पास आधार कार्ड या वोटर कार्ड यानी कोई पहचान पत्र नहीं मिलेगा, उन्हें कुछ दिन के लिए रिश्तेदारी में जाना पड़ सकता है।