सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Kisan Rail Roko Andolan Today Agra Mathura And Firozabad Updates News in Hindi

रेल रोको आंदोलन: मथुरा में किसान नेताओं ने रोकी पैसेंजर, आगरा में नजर बंद, अलर्ट रहा पुलिस-प्रशासन

आगरा उजाला, नेटवर्क, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Mon, 18 Oct 2021 01:26 PM IST
विज्ञापन
सार

संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का असर ब्रज में देखने को नहीं मिल रहा है। आगरा जनपद में किसान नेताओं को नजरबंद किया गया है। वहीं मैनपुरी में किसान नेताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा। पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सिर्फ मथुरा में पैसेंजर ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया गया।

Kisan Rail Roko Andolan Today Agra Mathura And Firozabad Updates News in Hindi
मथुरा: राया पर किसान नेताओं ने रोकी पैसेंजर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को रेल रोको आंदोलन का एलान किया था। आगरा-मथुरा सहित ब्रज के अन्य जनपदों में इस एलान के बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाई। आगरा जनपद में किसान नेता चौधरी रामवीर सिंह, सौरभ चौधरी, सत्यवीर चौधरी और धर्मवीर चौधरी को नगला हवेली स्थित उनके आवास पर रविवार देर रात जीआरपी के जवानों ने नजरबंद कर लिया। उन्होंने सोमवार को राजामंडी स्टेशन पर रेल रोकने का एलान किया था। किसान नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार में आम लोगों की आवाज भी दबाई जा रही है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को हटाने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान राजा की मंडी, आगरा छावनी रेलवे स्टेशन सहित सभी स्टेशनों पर जीआरपी का कड़ा पहरा रहा। वहीं अछनेरा में भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव कृपाल सिंह फौजदार के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान केशव वशिष्ठ, रणवीर सिंह चाहर, अमन चाहर, मान सिंह चौहान, श्याम चौहान, रविंद्र सिंह, हरिओम दीक्षित, सुनील सिंह, रामपाल चौहान, थान सिंह इंदौरिया, अर्जुन सिंह छौंकर और किसान मौजूद रहे।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


मथुरा में किसानों ने रोकी पैसेंजर
मथुरा के राया में किसान यूनियन ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक कर जमकर नारेबाजी की। सोमवार को मथुरा से कासगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जैसी ही रेलवे स्टेशन पर रुकी। इसी दौरान किसान यूनियन टिकैत गुट और अबावता के कार्यकर्ता इंजन फर चढ़ गए। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पहले से ही पुलिस बल रेलवे स्टेशन पर तैनात रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन



 

Kisan Rail Roko Andolan Today Agra Mathura And Firozabad Updates News in Hindi
मैनपुरी: किसान नेताओं से ज्ञापन लेते प्रशासनिक अधिकारी - फोटो : अमर उजाला

मैनुपरी में अलर्ट प्रशासन
मैनपुरी में पुलिस की सख्ती की वजह से किसान नेता रेल नहीं रोक पाए। प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में सभी सात रेलवे स्टेशनों पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। डीएम और एसपी ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। किसान नेता मैनपुरी रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे थे। लेकिन भारी पुलिस फोर्स होने की वजह से ट्रेन नहीं रोक सके। उन्होंने जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी अशोक कुमार राय को राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कृषि कानून को वापस लेने, एमएसपी को कानून का दर्जा देने, मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और लखीमपुर कांड में जल्द से जल्द सुनवाई करके सजा दिलाए जाने की मां की गई है।

Kisan Rail Roko Andolan Today Agra Mathura And Firozabad Updates News in Hindi
फिरोजाबाद: रेलवे स्टेशन के पुलिस की गाड़ियां - फोटो : अमर उजाला
फिरोजाबाद में हर स्टेशन पर बढ़ाया फोर्स
फिरोजाबाद में रेल रोको आंदोलन को लेकर जीआरपी और आरपीएफ सुबह से ही अलर्ट दिखे। शिकोहाबाद, मक्खनपुर,फिरोजाबाद, टूंडला रेलवे स्टेशन पर फोर्स बढ़ा दिया गया। जीआरपी के सिपाही स्टेशन पर हर आने जाने वालों की चेकिंग करते देखे गए। फिरोजाबाद में किसान रेलवे ट्रैक तक नहीं पहुंच सके।

मैनपुरी में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई धान काटने की मशीन, दो युवकों की मौत

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed