{"_id":"6954aa3663341e11270bc81b","slug":"land-sold-while-man-was-in-jail-fir-registered-against-former-councillor-and-14-others-on-court-orders-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: जेल में था युवक, जमीन बिक गई...कोर्ट के आदेश पर पूर्व पार्षद समेत 15 पर मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: जेल में था युवक, जमीन बिक गई...कोर्ट के आदेश पर पूर्व पार्षद समेत 15 पर मुकदमा दर्ज
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 31 Dec 2025 10:14 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जो युवक हत्या के आरोप में जेल में है, उसकी जमीन बेच दी गई। मामले में शिकायत के बाद केस दर्ज हुआ है।
court new
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हत्या के आरोप में जेल जाने पर कुछ लाेगों ने एक युवक की जमीन बेच दी। दोषमुक्त होकर बाहर आने पर पता चला। पुलिस से शिकायत की। सुनवाई नहीं करने पीड़ित ने पूर्व पार्षद सहित 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर थाना कमला नगर पुलिस केस दर्ज कर जांच में लगी है।
थाना कमला नगर क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी चौधरी हरेंद्र सिंह ने बल्केश्वर लोहिया नगर निवासी अशोक कुमार, राजकुमार, मीना कुमारी, गुड्डी देवी, राधा देवी, नितिन कुमार, मुस्तफा क्वार्टर निवासी दिनेश कुमार यादव, मुरारीलाल, विमलेश कुमारी राठौर, शम्भूनाथ सारस्वत, अनिल शर्मा, कालीचरण शाक्य, शशि सारस्वत, पूर्व पार्षद विमल गुप्ता और सुनील अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था।
आरोप लगाया था कि उन्होंने तिलक के साथ 31 जुलाई 2004 को अशोक कुमार व राज कुमार से एक मकान खरीदा था। इसके बाद ही हत्या के आरोप में जेल चले गए। दोषमुक्त होकर जेल से बाहर आए तो पता चला कि मकान को तोड़ कर प्लॉट दर्शाकर सभी आरोपियों ने मिलकर बेच दिया। 25 अक्तूबर को विमल गुप्ता पांच अनजान लोगों के साथ उनके प्लाॅट पर कब्जा करने लगा। विरोध पर गाली गलौज देकर मारपीट की।
Trending Videos
थाना कमला नगर क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी चौधरी हरेंद्र सिंह ने बल्केश्वर लोहिया नगर निवासी अशोक कुमार, राजकुमार, मीना कुमारी, गुड्डी देवी, राधा देवी, नितिन कुमार, मुस्तफा क्वार्टर निवासी दिनेश कुमार यादव, मुरारीलाल, विमलेश कुमारी राठौर, शम्भूनाथ सारस्वत, अनिल शर्मा, कालीचरण शाक्य, शशि सारस्वत, पूर्व पार्षद विमल गुप्ता और सुनील अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप लगाया था कि उन्होंने तिलक के साथ 31 जुलाई 2004 को अशोक कुमार व राज कुमार से एक मकान खरीदा था। इसके बाद ही हत्या के आरोप में जेल चले गए। दोषमुक्त होकर जेल से बाहर आए तो पता चला कि मकान को तोड़ कर प्लॉट दर्शाकर सभी आरोपियों ने मिलकर बेच दिया। 25 अक्तूबर को विमल गुप्ता पांच अनजान लोगों के साथ उनके प्लाॅट पर कब्जा करने लगा। विरोध पर गाली गलौज देकर मारपीट की।
