{"_id":"691f5cf9f443d82916026b8a","slug":"mainpuri-news-sangrah-ameen-chargsheet-mainpuri-news-c-174-1-mnp1003-149163-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: संग्रह अमीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: संग्रह अमीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
विज्ञापन
विज्ञापन
मैनपुरी। तहसील किशनी क्षेत्र में पांच साल पहले बिजली चोरी करने के मामले में तहसील किशनी के एक संग्रह अमीन के खिलाफ पुलिस ने जांच करने के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी है। मुकदमे की अगली सुनवाई के लिए स्पेशल जज ईसी एक्ट राकेश पटेल ने 25 फरवरी 2026 की तारीख तय कर दी है। तहसील भोगांव में तैनात संग्रह अमीन के खिलाफ बिजली चोरी करने की जांच चल रही है।
विद्युत प्रवर्तन दल के अभियंता अजीत सिंह ने पुलिस के साथ 22 दिसंबर 2020 को ग्राम कुम्हौल में बिजली चेकिंग की। तहसील किशनी के संग्रह अमीन शहाबुद्दीन के घर पर चेकिंग के दौरान बिना विद्युत कनेक्शन के बिजली का उपयोग करके शहाबुद्दीन बिजली चोरी करते हुए पाए गए। अभियंता ने थाना किशनी में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने जांच करने के बाद मुकदमे की सुनवाई के लिए चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी। स्पेशल जज ईसी एक्ट राकेश पटेल ने 25 फरवरी 2026 की तारीख तय की है।
-- --
एक संग्रह अमीन की चल रही जांच
सिचिल लाइन ग्रामीण उपकेंद्र के अभियंता प्रबंध कुमार ने नगला छोटे मंछना में 27 अगस्त 2025 को चेकिंग की। तहसील भोगांव में तैनात संग्रह अमीन रविंद्र के घर में बिना बिजली कनेक्शन के बिजली का उपयोग करने पर बिजली चोरी पाई गई थी। अभियंता ने रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसकी जांच चल रही है।
Trending Videos
विद्युत प्रवर्तन दल के अभियंता अजीत सिंह ने पुलिस के साथ 22 दिसंबर 2020 को ग्राम कुम्हौल में बिजली चेकिंग की। तहसील किशनी के संग्रह अमीन शहाबुद्दीन के घर पर चेकिंग के दौरान बिना विद्युत कनेक्शन के बिजली का उपयोग करके शहाबुद्दीन बिजली चोरी करते हुए पाए गए। अभियंता ने थाना किशनी में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने जांच करने के बाद मुकदमे की सुनवाई के लिए चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी। स्पेशल जज ईसी एक्ट राकेश पटेल ने 25 फरवरी 2026 की तारीख तय की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक संग्रह अमीन की चल रही जांच
सिचिल लाइन ग्रामीण उपकेंद्र के अभियंता प्रबंध कुमार ने नगला छोटे मंछना में 27 अगस्त 2025 को चेकिंग की। तहसील भोगांव में तैनात संग्रह अमीन रविंद्र के घर में बिना बिजली कनेक्शन के बिजली का उपयोग करने पर बिजली चोरी पाई गई थी। अभियंता ने रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसकी जांच चल रही है।