{"_id":"682841668ae0f7726507b843","slug":"married-woman-in-fear-due-to-threat-from-friend-s-husband-pleaded-to-ssp-for-justice-2025-05-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: सहेली के पति ने की ऐसी हरकत...विवाहिता के जीवन में आ गया भूचाल, इसलिए थाने में जाकर खूब रोई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सहेली के पति ने की ऐसी हरकत...विवाहिता के जीवन में आ गया भूचाल, इसलिए थाने में जाकर खूब रोई
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 17 May 2025 01:27 PM IST
सार
सहेली के पति की हरकत की वजह से विवाहिता का हंसता खेलता वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया। उसे पति ने घर से निकाल दिया। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
विज्ञापन
महिला सांकेतिक
- फोटो : ai generated
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के टूंडला में सहेली के पति द्वारा फोन पर जान से मारने एवं चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकी दिए जाने से विवाहिता भयभीत है। विवाहिता ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एसएसपी के आदेश पर सहेली के पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें - UP: 12वीं की छात्रा का गला घोंटा, उससे पहले हुआ घिनौना काम...फिर पेड़ पर लटकाई लाश; ममेरे भाई से प्यार की खौफनाक सजा
Trending Videos
ये भी पढ़ें - UP: 12वीं की छात्रा का गला घोंटा, उससे पहले हुआ घिनौना काम...फिर पेड़ पर लटकाई लाश; ममेरे भाई से प्यार की खौफनाक सजा
विज्ञापन
विज्ञापन
बदनाम करने लगा सहेली का पति
एटा रोड स्थित प्रकाशानंद कॉलोनी निवासी अंजली यादव की शादी 14 फरवरी 2022 में मैनपुरी निवासी मनोज यादव के साथ हुई थी। आरोप है कि 11 मई 2025 को उसकी सहेली दीपिका शर्मा निवासी कैलाश नगर, गली नंबर एक कोटला रोड, फिरोजाबाद के पति विनय शर्मा का पीड़िता के मोबाइल पर फोन आया। विनय शर्मा ने प्रवीन यादव निवासी सम्राट नगर थाना टूंडला का नाम लेकर फोन पर उसके पति की मौजूदगी में गाली-गलौज करने लगा। इसके साथ ही उसे बदनाम करने लगा।
ये भी पढ़ें - UP: सुहागरात के बाद दूल्हे का हुआ ऐसा हश्र, देखकर चीख पड़े घरवाले...दुल्हन को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
एटा रोड स्थित प्रकाशानंद कॉलोनी निवासी अंजली यादव की शादी 14 फरवरी 2022 में मैनपुरी निवासी मनोज यादव के साथ हुई थी। आरोप है कि 11 मई 2025 को उसकी सहेली दीपिका शर्मा निवासी कैलाश नगर, गली नंबर एक कोटला रोड, फिरोजाबाद के पति विनय शर्मा का पीड़िता के मोबाइल पर फोन आया। विनय शर्मा ने प्रवीन यादव निवासी सम्राट नगर थाना टूंडला का नाम लेकर फोन पर उसके पति की मौजूदगी में गाली-गलौज करने लगा। इसके साथ ही उसे बदनाम करने लगा।
ये भी पढ़ें - UP: सुहागरात के बाद दूल्हे का हुआ ऐसा हश्र, देखकर चीख पड़े घरवाले...दुल्हन को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
एसिड डालने की दी धमकी
पीड़िता ने बताया कि इतना ही नहीं उसने उसे जान से मारने की धमकी दी तथा चेहरे पर एसिड डालकर जलाने की धमकी दी। विनय शर्मा के आए फोन से उसका व उसके पति के बीच विवाद हो गया। इस वजह से पति मनोज यादव ने उसे घर से निकाल दिया। विनय की झूठी कहानी से उसका घर उजड़ गया।
ये भी पढ़ें - UP: कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा के फाड़ दिए कपड़े, घर में घुसकर किया दुष्कर्म...वो चीखती रही, नहीं आया रहम
पीड़िता ने बताया कि इतना ही नहीं उसने उसे जान से मारने की धमकी दी तथा चेहरे पर एसिड डालकर जलाने की धमकी दी। विनय शर्मा के आए फोन से उसका व उसके पति के बीच विवाद हो गया। इस वजह से पति मनोज यादव ने उसे घर से निकाल दिया। विनय की झूठी कहानी से उसका घर उजड़ गया।
ये भी पढ़ें - UP: कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा के फाड़ दिए कपड़े, घर में घुसकर किया दुष्कर्म...वो चीखती रही, नहीं आया रहम
एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित ने एसएसपी से सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपी विनय शर्मा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
पीड़ित ने एसएसपी से सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपी विनय शर्मा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है।