{"_id":"695e29593f5c6cae3303ec8f","slug":"mistaken-identity-murder-in-agra-man-killed-in-plot-aimed-at-another-2026-01-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: शादीशुदा बेटी की खातिर कर दी गलत युवक की हत्या...पिता-पुत्र सहित चार गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शादीशुदा बेटी की खातिर कर दी गलत युवक की हत्या...पिता-पुत्र सहित चार गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 07 Jan 2026 03:07 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के बरहन में कैफे संचालक हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पिता-पुत्र सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हत्या किसी ओर की करना चाहते थे, लेकिन पहचान की चूक में उसकी हत्या कर डाली।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के बरहन में 18 दिसंबर को कैफे संचालक मुकेश चाैहान के फुफेरे भाई पुनीत सिसाैदिया की मौत किसी हादसे में नहीं हुई थी। उनकी हत्या की गई थी। वारदात करने वालों ने धोखे में पुनीत को मार डाला था, वह मुकेश को मारना चाहते थे। बरहन पुलिस ने बुधवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया। पूरी साजिश ठेकेदार पिता-पुत्र ने रची थी। मुकेश की वजह से ठेकेदार की बेटी की शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई थी।
जिला हाथरस में सादाबाद थाना क्षेत्र के राजनगर कला निवासी पुनीत सिसाैदिया अपने फूफा के बेटे मुकेश चाैहान के साथ बरहन में कैफे संचालित करते थे। वह 18 दिसंबर की रात 9 बजे कैफे के कर्मचारियों को घर छोड़ने के लिए मुकेश की बाइक लेकर गए थे। अंडरपास के समीप पुनीत का शव पड़ा मिला था। सिर में चोट थी। बाइक के पहिए पर खून लगा था। घटना को हादसा माना गया। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन से टक्कर होने की प्राथमिकी दर्ज की।
Trending Videos
जिला हाथरस में सादाबाद थाना क्षेत्र के राजनगर कला निवासी पुनीत सिसाैदिया अपने फूफा के बेटे मुकेश चाैहान के साथ बरहन में कैफे संचालित करते थे। वह 18 दिसंबर की रात 9 बजे कैफे के कर्मचारियों को घर छोड़ने के लिए मुकेश की बाइक लेकर गए थे। अंडरपास के समीप पुनीत का शव पड़ा मिला था। सिर में चोट थी। बाइक के पहिए पर खून लगा था। घटना को हादसा माना गया। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन से टक्कर होने की प्राथमिकी दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
छानबीन में सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ एक बाइक ही जाती नजर आई। अन्य कोई वाहन घटना के समय नजर नहीं आया। इससे पुलिस को शक हुआ। कई और सीसीटीवी फुटेज देखे गए। फिर शक के आधार पर पुलिस ने बुधवार को चार आरोपियों आंवलखेड़ा निवासी भानु प्रताप, अनुज धाकरे, खंदाैली के खड़कपुर निवासी मोहित कुमार, फिरोजाबाद के मटसेना स्थित गांव सिकेरा निवासी अनिरुद्ध उर्फ विकास को गिरफ्तार किया।
पहले तो आरोपी टहलाते रहे, पर बाद में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह मुकेश की हत्या करना चाहते थे। मगर उस दिन बाइक से पुनीत आया था। पुनीत ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। उस पर फावड़े के डंडे से सिर पर प्रहार कर मार डाला। इसके बाद चारों भाग गए थे। बाद में उन्हें पता चला कि गलती से पुनीत की जान चली गई है। दूसरी ओर परिजन की मांग पर क्षेत्रीय विधायक डाॅ. धर्मपाल सिंह ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर खुलासे के लिए कहा था। इसके बाद एसओजी और सर्विलांस टीम भी लगाई गई।
युवती के पति को भेज दिए थे फोटो
डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भानु प्रताप एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का ठेकेदार है। उसकी बेटी से कैफे संचालक मुकेश की पहले दोस्ती थी। दो साल पहले भानु प्रताप ने बेटी की शादी अन्य युवक से कर दी। मुकेश की भी शादी हो गई। इसके बावजूद मुकेश ने परेशान करना नहीं छोड़ा। इस वजह से उसकी बेटी की शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई। हाल ही में मुकेश ने दामाद के मोबाइल पर दोनों के साथ खिंचे हुए फोटो भेज दिए थे। इस हरकत पर मुकेश को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई। भानु ने बेटे अनुज के साथ चालक मोहित और कर्मचारी अनिरुद्ध को भी तैयार किया।
युवती के पति को भेज दिए थे फोटो
डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भानु प्रताप एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का ठेकेदार है। उसकी बेटी से कैफे संचालक मुकेश की पहले दोस्ती थी। दो साल पहले भानु प्रताप ने बेटी की शादी अन्य युवक से कर दी। मुकेश की भी शादी हो गई। इसके बावजूद मुकेश ने परेशान करना नहीं छोड़ा। इस वजह से उसकी बेटी की शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई। हाल ही में मुकेश ने दामाद के मोबाइल पर दोनों के साथ खिंचे हुए फोटो भेज दिए थे। इस हरकत पर मुकेश को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई। भानु ने बेटे अनुज के साथ चालक मोहित और कर्मचारी अनिरुद्ध को भी तैयार किया।
शराब पीकर कैफे से किया पीछा
पुलिस ने बताया कि हत्या के लिए मोहित, अनुज और भानु प्रताप ने कार से मुकेश की बरहन स्थित कैफे की 15 दिन तक रेकी की। तब उन्हें पता चला कि मुकेश कैफे पर कार्यरत युवकों को रोजाना उनके गांव नगला गोल छोड़ने बाइक से जाता है। वारदात के दिन तीनों ने बरहन में ठेके पर शराब पी और कैफे से मुकेश के निकलने का इंतजार करने लगे। आरोपियों ने रात 8:40 बजे एक बाइक पर कर्मचारियों को जाते देखा। आरोपी कार से पीछे लग गए। रास्ते में रेलवे अंडरपास के नीचे अनुज धाकरे ने मोहित और अनिरुद्ध उर्फ विकास को उतार दिया। मोहित और अनिरुद्ध गाड़ी में रखे फावड़े के डंडे लेकर खड़े हो गए।
पुलिस ने बताया कि हत्या के लिए मोहित, अनुज और भानु प्रताप ने कार से मुकेश की बरहन स्थित कैफे की 15 दिन तक रेकी की। तब उन्हें पता चला कि मुकेश कैफे पर कार्यरत युवकों को रोजाना उनके गांव नगला गोल छोड़ने बाइक से जाता है। वारदात के दिन तीनों ने बरहन में ठेके पर शराब पी और कैफे से मुकेश के निकलने का इंतजार करने लगे। आरोपियों ने रात 8:40 बजे एक बाइक पर कर्मचारियों को जाते देखा। आरोपी कार से पीछे लग गए। रास्ते में रेलवे अंडरपास के नीचे अनुज धाकरे ने मोहित और अनिरुद्ध उर्फ विकास को उतार दिया। मोहित और अनिरुद्ध गाड़ी में रखे फावड़े के डंडे लेकर खड़े हो गए।
फावड़े के डंडों से किए ताबड़तोड़ प्रहार
अनुज कार से बाइक के पीछे लगा था। कर्मचारियों को छोड़कर लौटते समय अंडरपास के पास इंतजार कर रहे मोहित और अनिरुद्ध ने ब्रेकर पर बाइक धीमी होते ही सिर पर डंडे से तब तक प्रहार किए, जब तक माैत नहीं हो गई। फावड़े के तीनों डंडों को रेलवे लाइन की दीवार के पास फेंक दिया। बाद में आरोपियों ने गांव उसमानपुर में पार्टी की। अगले दिन उन्हें पता चला कि मुकेश की जगह पुनीत की हत्या कर दी है। वह घबरा गए। दरअसल उस दिन मुकेश के बजाय पुनीत कर्मचारियों को छोड़ने गया था। अब वो मुकेश की हत्या करने की सोच रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़े की तीन डंडे, छह मोबाइल, एक स्विफ्ट व एक स्कार्पियो कार बरामद की है।
अनुज कार से बाइक के पीछे लगा था। कर्मचारियों को छोड़कर लौटते समय अंडरपास के पास इंतजार कर रहे मोहित और अनिरुद्ध ने ब्रेकर पर बाइक धीमी होते ही सिर पर डंडे से तब तक प्रहार किए, जब तक माैत नहीं हो गई। फावड़े के तीनों डंडों को रेलवे लाइन की दीवार के पास फेंक दिया। बाद में आरोपियों ने गांव उसमानपुर में पार्टी की। अगले दिन उन्हें पता चला कि मुकेश की जगह पुनीत की हत्या कर दी है। वह घबरा गए। दरअसल उस दिन मुकेश के बजाय पुनीत कर्मचारियों को छोड़ने गया था। अब वो मुकेश की हत्या करने की सोच रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़े की तीन डंडे, छह मोबाइल, एक स्विफ्ट व एक स्कार्पियो कार बरामद की है।