सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Supreme sacrifice at 27 age hugged Captain Shubham medal to his chest parents became emotional

Captain Shubham: बेटे ने कहा था, मेरी बारी पर गर्व करोगे...कैप्टन शुभम के पिता हुए भावुक; सीने से लगाया मेडल

अमर उजाला नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 16 Jan 2025 09:15 AM IST
सार

27 साल की उम्र में देश के लिए प्राण न्यौछावर कर देने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता को  मरणोपरांत सेना मेडल मिला। ये मेडल जब माता-पिता को मिला, तो उसे सीने से लगाकर वे भावुक हो गए। 
 

विज्ञापन
Supreme sacrifice at 27 age hugged Captain Shubham medal to his chest parents became emotional
मेडल लेते कैप्टन शुभम गुप्ता के माता-पिता - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सेना दिवस पर आगरा के बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता को पुणे में मरणोपरांत सेना मेडल मिला। थल सेनाध्यक्ष ने परिजन को मेडल सुपुर्द करते हुए सलामी दी। गर्व से उनका सीना चौड़ा हो गया। वहीं बेटे के मेडल को सीने से लगाकर माता-पिता दोनों भावुक हो गए।
Trending Videos


 

बुधवार को सेना दिवस पर सदर्न कमांड पुणे में आर्मी परेड हुई। इसमें देशभर के वीर सिपाही और बलिदानियों के परिजन शामिल हुए। माइक से आगरा के रणबांकुरे कैप्टन शुभम गुप्ता की जांबाजी के बारे में बताते ही भारत माता की जय, जिंदाबाद के नारे लगने लगे। मंच पर मां पुष्पा गुप्ता और पिता बसंत कुमार गुप्ता को ससम्मान बुलाया गया।

ये भी पढे़ं-  UP: ऑटो गैंग ने लूटे आईफोन और रुपये, नेपाली युवक संग हुई वारदात; पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


 
विज्ञापन
विज्ञापन

बेटे ने कहा था, मेरी बारी पर गर्व करोगे आप
थल सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने उनको बेटे का सेना मेडल सुपुर्द करते हुए सलामी दी। पिता डीजीसी क्राइम बसंत कुमार गुप्ता ने कहा कि बेटा कहता था कि पापा मौत तो सबकी आनी है, सबकी तारीख तय है। मेरी बारी आएगी तो तो आप गर्व करोगे। बेटे की एक-एक बात सही हो गई। बेटे के बलिदान पर मैं ही नहीं पूरा शहर और देश गर्व कर रहा है। मेडल को सीने से लगाते हुए मां पुष्पा गुप्ता ने कहा कि मेरा बेटू अमर हो गया, वह तो भारत मां का बेटा था और उसकी ही गोद में सो गया।

 

राजोरी में आतंकी से लोहा लेते हुए थे बलिदान
प्रतीक एन्क्लेव निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता राजोरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए 22 नवंबर 2023 को 27 साल की उम्र में बलिदान हो गए थे। बलिदानी द पैराशूट रेजिमेंट 9 पैरा स्पेशल फोर्स के कमांडो अधिकारी थे। ये 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुए और 8 दिसंबर 2018 को सेना कमीशन प्राप्त हुआ। बीते साल 26 जनवरी को सेना मेडल देने की घोषणा की गई थी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed