{"_id":"69486385e4a3ce8e7c0235e7","slug":"train-ticket-brokerage-game-selling-on-commission-agra-news-c-25-1-agr1034-945869-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: ट्रेन टिकट की दलाली का खेल, कमीशन पर बेच रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: ट्रेन टिकट की दलाली का खेल, कमीशन पर बेच रहे
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा। ट्रेन टिकट की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ आरपीएफ अभियान चला रहा है। अप्रैल से नवंबर माह तक 12 लोगों को पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई।
आम लोगों को ट्रेन की टिकट मिलना मुश्किल है। प्रमुख ट्रेनों में 50 से लेकर 100 तक की वेटिंग है। इसी का फायदा दलाल उठाते हैं। आरक्षित टिकट विंडो के पास सक्रिय रहते हैं। वह यात्रियों को जाल में फंसाकर कमीशन पर टिकट का खेल करते हैं। इन दलालों पर आरपीएफ की भी नजर है। आगरा मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी राज मोहन के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ओर से टिकट दलाली के खिलाफ अप्रैल से नवंबर तक विशेष अभियान मिशन उपलब्ध चलाया जा रहा है।
विभिन्न स्टेशनों और चिह्नित संवेदनशील स्थानों पर सघन जांच एवं निगरानी की गई। इसके बाद आरपीएफ ने 12 दलालों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 29 भविष्य की यात्रा के टिकट, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 80335 थी। वहीं 1 पूर्व यात्रा का टिकट जब्त की है। आरपीएफ के मुताबिक, बरामद टिकट अनधिकृत रूप से यात्रियों को अधिक मूल्य पर बेचने के उद्देश्य से रखे गए थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई।
यूजर आईडी बनाकर बिक्री
पूछताछ में पता चला कि रेलवे की ओर से निर्धारित एजेंट अपनी निजी यूजर आईडी से भी टिकट की बिक्री करते हैं। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ भारी जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाती है। इसी तरह कई बार लोग टिकट विंडो के पास खड़े हो जाते हैं। लाइन से बचाने का झांसा देकर टिकट की बिक्री करते हैं। यूजर आईडी पर टिकट की बिक्री अपने परिचित को ही की जा सकती है।
Trending Videos
आम लोगों को ट्रेन की टिकट मिलना मुश्किल है। प्रमुख ट्रेनों में 50 से लेकर 100 तक की वेटिंग है। इसी का फायदा दलाल उठाते हैं। आरक्षित टिकट विंडो के पास सक्रिय रहते हैं। वह यात्रियों को जाल में फंसाकर कमीशन पर टिकट का खेल करते हैं। इन दलालों पर आरपीएफ की भी नजर है। आगरा मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी राज मोहन के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ओर से टिकट दलाली के खिलाफ अप्रैल से नवंबर तक विशेष अभियान मिशन उपलब्ध चलाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभिन्न स्टेशनों और चिह्नित संवेदनशील स्थानों पर सघन जांच एवं निगरानी की गई। इसके बाद आरपीएफ ने 12 दलालों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 29 भविष्य की यात्रा के टिकट, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 80335 थी। वहीं 1 पूर्व यात्रा का टिकट जब्त की है। आरपीएफ के मुताबिक, बरामद टिकट अनधिकृत रूप से यात्रियों को अधिक मूल्य पर बेचने के उद्देश्य से रखे गए थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई।
यूजर आईडी बनाकर बिक्री
पूछताछ में पता चला कि रेलवे की ओर से निर्धारित एजेंट अपनी निजी यूजर आईडी से भी टिकट की बिक्री करते हैं। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ भारी जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाती है। इसी तरह कई बार लोग टिकट विंडो के पास खड़े हो जाते हैं। लाइन से बचाने का झांसा देकर टिकट की बिक्री करते हैं। यूजर आईडी पर टिकट की बिक्री अपने परिचित को ही की जा सकती है।
