{"_id":"681ece6a654485b719060a85","slug":"treacherous-friend-whom-stayed-in-pg-and-trusted-took-away-my-bike-and-mobile-fir-registered-2025-05-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दगाबाज दोस्त: पीजी में जिसके साथ रहकर किया भरोसा, वो ले उड़ा बाइक और मोबाइल; FIR दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दगाबाज दोस्त: पीजी में जिसके साथ रहकर किया भरोसा, वो ले उड़ा बाइक और मोबाइल; FIR दर्ज
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 10 May 2025 09:26 AM IST
सार
पीजी में दोस्ती के बाद दोस्त पर भरोसा करना महंगा पड़ गया। आरोपी उसकी बाइक और मोबाइल ले उड़ा। इतना ही नहीं उसके खाते से रुपये भी ट्रांसफर कर लिए।
विज्ञापन
युवक सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पीजी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र शैलेंद्र सिसौदिया को अपने पीजी मित्र पर विश्वास करना महंगा पड़ गया। नीट की परीक्षा देने गए छात्र ने अपने मित्र को बाइक और मोबाइल दिया था। परीक्षा देकर लौटने पर वह दोस्त नहीं मिला। बाद में मोबाइल की सिम दोबारा शुरू करने पर पता चला कि उसके यूपीआई से 67,500 रुपये उसके मित्र ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए गए हैं।
ये भी पढ़ें - UP: 'फोन मत काटना' एयरफोर्स अधिकारी के पिता 10 दिन तक घर में रहे कैद, दहशत ऐसी...कमरे से बाहर नहीं निकले
Trending Videos
ये भी पढ़ें - UP: 'फोन मत काटना' एयरफोर्स अधिकारी के पिता 10 दिन तक घर में रहे कैद, दहशत ऐसी...कमरे से बाहर नहीं निकले
विज्ञापन
विज्ञापन
खंदारी के शास्त्री नगर निवासी शैलेंद्र सिसोदिया ने पुलिस को बताया कि पानीपत, हरियाणा का आर्यन बालाजी पीजी में उसके साथ रहता था। 4 मई को सेंट जोंस कॉलेज में उनकी नीट की परीक्षा थी। वह आर्यन के साथ परीक्षा केंद्र पर गया था। परीक्षा देने जाते समय उसने अपना मोबाइल और बाइक आर्यन को दे दी। परीक्षा देकर लौटने पर जब उसने आर्यन को ढूंढा तो वह कहीं नहीं मिला।
ये भी पढ़ें - UP: आगरा का वो जांबाज, जो 1971 के युद्ध से पाकिस्तानी जेल में बंद... 54 साल से सुहाग के इंतजार में वीरांगना
ये भी पढ़ें - UP: आगरा का वो जांबाज, जो 1971 के युद्ध से पाकिस्तानी जेल में बंद... 54 साल से सुहाग के इंतजार में वीरांगना
परीक्षा केंद्र के बाहर एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखने पर आर्यन उसकी बाइक लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। पीजी, हॉस्टल और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश करने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। शैलेंद्र ने बताया कि जब उसने अपनी सिम दोबारा शुरू करवाई, तो उसे पता चला कि आर्यन ने उसके यूपीआई खाते से 67,500 रुपये अपने खाते में स्थानांतरित कर लिए हैं। उसने तत्काल साइबर सेल की हेल्पलाइन पर कॉल करके अपने खाते को होल्ड कराया। हरीपर्वत के थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।