सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Truck Strike In Madhya Pradesh Supply Stops Of Agra

मध्य प्रदेश में ट्रकों की हड़ताल ने बढ़ाई आगरा की मुश्किलें, फल-सब्जी सहित कई सामान की सप्लाई रुकी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Tue, 11 Aug 2020 01:54 PM IST
सार

नारियल, केला, हरी मिर्च की हो सकती है किल्लत, आलू, परचून, जूते की सप्लाई रुकी

विज्ञापन
Truck Strike In Madhya Pradesh Supply Stops Of Agra
truck strike
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश में ट्रक ऑपरेटर्स की 10 से 12 अगस्त की हड़ताल के कारण सोमवार को दो दिन बाद भी मध्य प्रदेश जाने वाले माल की बुकिंग नहीं की जा सकी। अगले तीन दिन तक बुकिंग बंद रहेंगी। वहीं एमपी से आना वाला माल भी नहीं आ सकेगा।
Trending Videos


वहीं आंदोलन के कारण ट्रांसपोर्टर्स ने महाराष्ट्र और दक्षिण के राज्यों से आने वाले ट्रकों को भी एमपी के बार्डर पर रोक दिया है। इस कारण करीब आगरा आने वाले और यहां से गए 200 ट्रक सीमाओं पर फंसे हुए हैं। तीन दिन की बंदी से फल, सब्जी की आवक प्रभावित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर बैरियरों पर वसूली के विरोध में पूरे मध्य प्रदेश में ट्रकों का चक्का जाम शुरू हो चुका है। महाराष्ट्र से एमपी होकर आने वाली गाड़ियां बॉर्डर पर खड़ी हो गई हैं। जोकि चक्का जाम खत्म होने के बाद ही आ सकेंगी। आगरा से मध्य प्रदेश के देवास, इंदौर, भोपाल समेत अन्य मंडियों में माल भेजने वाले ट्रांसपोर्टर्स ने माल की बुकिंग को सोमवार को बंद रखा। शनिवार व रविवार को भी लॉकडाउन के कारण बंद था। 
 

परेशानी : कच्चे माल पर ज्यादा असर
शहर से मध्य प्रदेश के लिए माल भेजने वाले ट्रांसपोर्टर्स रमेशलाल गुप्ता का कहना है कि सबसे ज्यादा असर कच्चे माल पर पड़ेगा, क्योंकि फल, सब्जी को चार से पांच दिन तक नहीं रोका जा सकता है। ऐसे में पार्टियों को माल का नुकसान होगा। उधर, माल की किल्लत भी पैदा हो जाएगी।

सोमवार से ही मध्य प्रदेश को जाने वाले माल की बुकिंग बंद हो चुकी है। वहां से भी तीन दिन तक कोई माल नहीं आएगा। महाराष्ट्र व दक्षिण भारत के राज्यों से केला, नारियल, सब्जी, फल और मध्य प्रदेश से आने वाली हरी मिर्च भी नहीं आ पाएगी। आगरा से मध्य प्रदेश में परचून, कपड़ा, आलू, जूता भेजा जाता है, ये भी रुका हुआ है। 

जन्माष्टमी पर माल फंस गया
जन्माष्टमी के त्योहार पर तीन दिन की मध्य प्रदेश की बंदी के कारण माल फंस गया है। आगरा के तकरीबन एक सौ ट्रक फंसे हुए हैं। इनके तीन दिन बाद आने की संभावना है। त्योहार पर इस बंदी का बुरा असर पड़ेगा। - दीपक शर्मा, अध्यक्ष, आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन

त्योहार पर महंगे हो सकते हैं फल
जन्माष्टमी के त्योहार पर केले, सेब, नारियल समेत अन्य फल आने थे, लेकिन हड़ताल के कारण वह त्योहार के बाद ही यहां आ सकेंगे। इससे मंडियों में फलों की आवक प्रभावित होगी तो दामों पर असर पड़ना तय है। - देवेंद्र गुप्ता, महासचिव, आगरा पब्लिक कैरियर एसोसिएशन

ट्रांसपोर्टर्स ने किया विरोध प्रदर्शन
एआईएमटीसी के आह्वान पर एमपी में चक्का जाम का खासा असर है। इसका असर आगरा समेत आसपास के राज्यों में माल की आवाजाही पर पड़ा है। आगरा से भी काफी संख्या में ट्रांसपोटर्स ने बार्डरों पर पहुंचकर मध्य प्रदेश के ट्रक ऑपरेटर्स के आंदोलन को समर्थन दिया और हॉर्न बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।  - वीरेंद्र गुप्ता, सह प्रवक्ता, एएमआईटीसी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed