सब्सक्राइब करें

महिला ने हथौड़े से युवक का सिर फोड़ा, बोली- यह फेसबुक पर लड़कियों को फंसाने की सजा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Wed, 04 Nov 2020 12:26 AM IST
सार

  • पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और महिला को हिरासत में ले लिया। मौके पर जमा भीड़ के सामने घायल युवक ने बताया कि उसका नाम देवेंद्र है, वह मथुरा का निवासी है और अस्पताल में कंपाउंडर है। 

विज्ञापन
Woman Attacked On YoungMan With Hammer Said This Is Punishment For Trapping Girls At Facebook
हथौड़े से किया युवक के सिर पर प्रहार - फोटो : अमर उजाला
आगरा में गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने सोमवार रात करीब नौ बजे 65 वर्षीय महिला ने युवक के सिर पर हथौड़े से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया। महिला लिफ्ट लेकर उसकी बाइक पर बैठी थी। हमले के बाद महिला ने कहा, यह लड़कियों को फेसबुक पर फंसाने की सजा है। इसके बाद उसने बैग से मिर्च पाउडर और छुरा निकालकर कहा कि अगर तूने भागने की कोशिश की तो जान से हाथ धो बैठेगा।

 

Trending Videos
Woman Attacked On YoungMan With Hammer Said This Is Punishment For Trapping Girls At Facebook
आरोपी महिला - फोटो : अमर उजाला
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और महिला को हिरासत में ले लिया। मौके पर जमा भीड़ के सामने घायल युवक ने बताया कि उसका नाम देवेंद्र है, वह मथुरा का निवासी है और अस्पताल में कंपाउंडर है। महिला ने उसे फोन कर बुलाया, इसलिए आ गया था। महिला ने पुलिस को बताया कि वह ग्वालियर की है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Woman Attacked On YoungMan With Hammer Said This Is Punishment For Trapping Girls At Facebook
घायल युवक की बाइक - फोटो : अमर उजाला

देवेंद्र ने उसकी परिचित कई लड़कियों से फेसबुक पर दोस्ती कर उनकी जिंदगी बर्बाद की है। वह युवतियों के जज्बात से खेलता है। दोस्ती करता है, धोखे से बुलाता है, उसना शोषण करता है और छोड़ देता है। दो युवतियों ने उसे अपनी पीड़ा सुनाई तो उसने उसे सबक सिखाने का फैसला लिया।


होटल में ठहरी थी, इंतजार कर रही थी
महिला ने बताया कि वह रविवार को ही आकर सिकंदरा के होटल में ठहर गई थी। युवक से नाम बदलकर बात कर रही थी। वह बातों में आ गया तो उसे मिलने के लिए बुला लिया।
Woman Attacked On YoungMan With Hammer Said This Is Punishment For Trapping Girls At Facebook
इसी हथौड़े से किया हमला - फोटो : अमर उजाला
आईएसबीटी से लिफ्ट ली थी, गुरुद्वारा के सामने हमला किया
महिला ने बताया कि देवेंद्र ने उसे मिलने के लिए आईएसबीटी पर बुलाया, वह चली गई। वहां उसे देखकर वह भागने लगा। बोला, वह तो उसे जवान और खूबसूरत समझकर आया था, बुजुर्ग से दोस्ती थोड़े ही करनी है। महिला ने बताया कि उससे कहा कि वह उसे सिकंदरा में छोड़ दे। उसने बाइक पर लिफ्ट दे दी। जैसे ही वह गुरुद्वारा के सामने पहुंचा, उस पर प्रहार कर दिया। उसे सबक सिखाया है ताकि किसी और के साथ ऐसा न करे। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा डॉक्टर है, एक रिश्तेदार मध्य प्रदेश में डीआईजी है। उसकी देवेंद्र से कोई रंजिश नहीं है, उसे तो सिर्फ सबक सिखाना था।
विज्ञापन
Woman Attacked On YoungMan With Hammer Said This Is Punishment For Trapping Girls At Facebook
आरोपी महिला और घायल युवक - फोटो : अमर उजाला
जांच के बाद होगी कार्रवाई
थाना सिकंदरा प्रभारी अरविंद सिंह ने कहा कि घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला से पूछताछ की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। जांच के बाद ही कार्रवाई होगी। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed