{"_id":"6317a4016f2144031319b542","slug":"ada-seals-50-illegal-shops-in-dodpur-city-office-news-ali299804888","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलीगढ़: एडीए ने दोदपुर में 50 अवैध दुकानों को किया सील, नक्शा पास कराए बिना ही कराया गया निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलीगढ़: एडीए ने दोदपुर में 50 अवैध दुकानों को किया सील, नक्शा पास कराए बिना ही कराया गया निर्माण
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 07 Sep 2022 01:21 AM IST
विज्ञापन
सार
एडीए उपाध्यक्ष गौरांग राठी के अनुसार दोदपुर तिराहे पर हुरी परवीन ने नक्शा पास कराए बिना ही दुकानों का निर्माण कराया है। इस पर इस भूखंड को सील कर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया था। आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी पक्ष ने सील को तोड़कर दूसरी मंजिल पर दुकानों का निर्माण कर लिया था।
दोदपुर में अवैध बिल्डिंग को किया गया सील।
- फोटो : CITY OFFICE
विज्ञापन
विस्तार
सिविल लाइंस क्षेत्र के दोदपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ एडीए ने मंगलवार को अभियान चलाया। टीम ने बिना नक्शा पास कराए ही एक भूखंड पर दूसरी मंजिल पर बनी करीब 50 से अधिक दुकानों को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सील कर दिया।
Trending Videos
टीम की इस कार्रवाई से इलाके में खलबली मच गई। एडीए उपाध्यक्ष गौरांग राठी के अनुसार दोदपुर तिराहे पर हुरी परवीन ने नक्शा पास कराए बिना ही दुकानों का निर्माण कराया है। इस पर इस भूखंड को सील कर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया था। आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी पक्ष ने सील को तोड़कर दूसरी मंजिल पर दुकानों का निर्माण कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर थाने में उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इसके बाद भी निर्माण कार्य जारी रहा। एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार के नेतृत्व में एडीए की टीम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची तो भवन स्वामी ने मुख्य द्वार पर ताला डाल दिया।
इस पर एडीए के कर्मचारियों ने सीढ़ियों की मदद से ऊपर चढ़कर करीब 50 अवैध दुकानों को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि बिना नक्शा पास कराए ही इन दुकानों का निर्माण किया गया था। अवैध नि र्माण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। ब्यूरो
