सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Amar Ujala Musical Night today

अमर उजाला म्यूजिकल नाइट: आज पलक मुछाल के गीतों की सजेगी महफिल, यहां से डाउनलोड करें एंट्री पास

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Mon, 27 Oct 2025 08:12 AM IST
सार

पलक और पलाश के प्रशंसकों और संगीत के कद्रदानों को अमर उजाला ने म्यूजिकल नाइट में क्यूआर कोड के जरिये शामिल होने के लिए अवसर दे रहा है। वह क्यूआर कोड स्कैन कर एंट्री पास डाउनलोड कर सकते हैं।

विज्ञापन
Amar Ujala Musical Night today
पलक-पलाश मुच्छल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संगीत के मंच पर अपनी गायिकी से धमाल मचाने वाली गायिका पलक मुछाल की गीतों की महफिल 27 अक्तूबर को जीटी रोड स्थित रमाडा होटल में सजेगी। उनकी मखमली और जोशीले गीतों पर अलीगढ़ शहरवासी झूमेंगे। पलक अपने भाई पलाश मुछाल के साथ गीतों की प्रस्तुति देंगी।

Trending Videos


अमर उजाला के बैनर तले जीटी रोड स्थित रमाडा होटल में सोमवार रात 7:30 बजे अमर उजाला म्यूजिकल नाइट होगी। पलक और पलाश के प्रशंसकों और संगीत के कद्रदानों को अमर उजाला ने म्यूजिकल नाइट में क्यूआर कोड के जरिये शामिल होने के लिए अवसर दे रहा है। वह क्यूआर कोड स्कैन कर एंट्री पास डाउनलोड कर सकते हैं। नाइट से संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8395876428, 8392954154 पर संपर्क कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

पलक और पलाश की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। शानदार कार्यक्रम होगा।- दिंकन अग्रवाल, निदेशक, एकत्व स्मार्ट सिटी

मुझे आशा नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है। अमर उजाला म्यूजिकल नाइट ऐतिहासिक होगी। -पुष्कर सिंह राठौर, निदेशक, एवीपी इंटरनेशनल स्कूल
सुरों की महफिल सजेगी। सुरों की तान छिड़ेगी। गीतों का पलक-पलाश के प्रशंसक आनंद लेंगे। - विनोद गर्ग, चेयरमैन, होटल रमाडा
सुरों की शाम शानदार होगी। शहरवासियों को शानदार गीत सुनने का मौका मिलेगा। -चंचल शर्मा, निदेशक, एसआरके


ये हैं सहयोगी 

  • मुख्य सहोगी: एकत्व स्मार्ट सिटी, एबीपी इंटरनेशनल स्कूल। 
  • इन एसोसिएशन विद : एसआरके रियल एस्टेट, बीएमबी मसाले। 
  • हॉस्पिटैलिटी पार्टनर : रमाडा होटल
  • पावर्ड बाय : शर्मा ऑर्थोप्लास्टि एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, प्रशांत एंटरप्राइजेज, सांगवान सिटी, माधवास एम्पीरियन, विनीत ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, वरुण हॉस्पिटल, माहेश्वरी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, देव मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, शिवाश्रित फूड।
  • को स्पॉन्सर : बालजीवन घुट्टी, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, प्लस प्वाइंट, पवन शर्मा (प्रभारी, आगरा शिक्षक खंड वित्तविहीन शिक्षक महासभा, उ.प्र.), रसिक टावर, विजडम पब्लिक स्कूल, कैरावी ऑर्चीड, वृंदा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, अंकुर पब्लिक स्कूल, नोवीटेक हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, मैक्सफोर्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, मैस्काॅट होंडा, हैरिसन लॉक, स्काईलाइन हाइट्स। 
  • आउटडोर पार्टनर : एमकेजी मीडिया


क्यूआर से करें एंट्री पास डाउनलोड
क्यूआर कोड

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed