{"_id":"674ddc6b01c3666fc0006868","slug":"big-demonstration-of-hindu-organizations-against-bangladesh-2024-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों का बड़ा प्रदर्शन आज, प्रशासन सतर्क, हजारों होंगे एकत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों का बड़ा प्रदर्शन आज, प्रशासन सतर्क, हजारों होंगे एकत्र
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 03 Dec 2024 01:43 AM IST
सार
बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच के तत्वावधान में गांधी पार्क बस स्टैंड पर 3 दिसंबर को दाेपहर करीब 12 बजे जनाक्रोश धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें करीब 10 हजार लोगों को एकत्र करने की तैयारी है।
विज्ञापन
सेन्टर प्वाइंट पर बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच द्वारा जन जागरण अभियान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदू समाज में आक्रोश है। इसको लेकर 3 दिसंबर को लोग बांग्लादेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग करेंगे।
Trending Videos
बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच के तत्वावधान में गांधी पार्क बस स्टैंड पर 3 दिसंबर को दाेपहर करीब 12 बजे जनाक्रोश धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें करीब 10 हजार लोगों को एकत्र करने की तैयारी है। इसी के तहत 2 दिसंबर को शहर में आठ स्थानों पर जनजागरण रैलियां निकाली गईं। उधर, प्रदर्शन को लेकर प्रशासन भी सतर्क है। देर रात पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बस स्टैंड पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंच के संयोजक अशोक पांडेय ने बताया कि 2 दिसंबर को जिले में शहर से लेकर देहात तक कार्यकर्ताओं ने लोगों से संपर्क किया। आठ स्थानों से रैलियां निकाली गईं। इसमें व्यापारी, किसान, विद्यार्थी, उद्यमी, अधिवक्ता, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता, डाक्टर, मंदिरों के पुजारी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं का संहार किया जा रहा है, वह किसी भी तरह से अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंगलवार को कंपनी बाग (गांधीपार्क) पहुंचकर अपनी ताकत का एहसास करा देंगे। इसी के साथ मामू भांजा बाजार में भाजपा नेता मोनू अग्रवाल के नेतृत्व में रैली निकाली गई और व्यापारियों से कंपनी बाग पहुंचने की अपील की गई।
सेंटर प्वाइंट पर भी लोग एकत्र हुए और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया। राम अवतार शर्मा ने कहा कि सभी हिंदुओं को एकजुट होना होगा। नौरंगाबाद में एसजेडी स्कूल के निकट से रैली निकाली गई और सभी हिंदुओं से 3 दिसंबर को धरना प्रदर्शन में पहुंचने की अपील की गई। मंच के सह संयोजक राहुल चेतन और अजय गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार हर हाल में बंद होना चाहिए। 3 दिसंबर को आगरा से भी संत महात्मा जनाक्रोश धरना प्रदर्शन में पहुंचेंगे।