{"_id":"684140a149deb9ae5f0dc502","slug":"leaves-of-doctors-pharmacists-and-nurses-postponed-2025-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरोना: डॉक्टर-फार्मासिस्ट और नर्स तक की छुट्टियां हुईं स्थगित, सरकारी अस्पतालों में एंटीजन किट से होगी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरोना: डॉक्टर-फार्मासिस्ट और नर्स तक की छुट्टियां हुईं स्थगित, सरकारी अस्पतालों में एंटीजन किट से होगी जांच
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 05 Jun 2025 12:31 PM IST
सार
सभी सरकारी अस्पतालों में एंटीजन किट से कोरोना की जांच का इंतजाम किया जा रहा है। मलखान सिंह जिला अस्पताल और पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में विशेष इंतजाम करने के लिए निर्देश दिया गया है। एंटीजन किट भी मंगवाई जा रही है। विभाग इसकी स्थानीय स्तर पर भी खरीद कर सकता है।
विज्ञापन
कोरोना
- फोटो : Freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। महकमे ने अगले आदेशों तक सभी सरकारी डॉक्टर, फार्मासिस्ट और नर्स तक की छुट्टियां स्थगित कर दीं हैं। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में एंटीजन किट से कोरोना की जांच का इंतजाम किया जा रहा है।
Trending Videos
दरअसल, अलीगढ़ सहित प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अलीगढ़ में भी दो मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से एक मरीज शहर में मिला है, जबकि दूसरा शहर से बाहर अंबाला में संक्रमित हुआ है। इन परिस्थितियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में प्रदेश मुख्यालय के आदेश पर डॉक्टर, फार्मासिस्ट और नर्स तक की छुट्टियां स्थगित कर दी गईं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी सरकारी अस्पतालों में एंटीजन किट से कोरोना की जांच का इंतजाम किया जा रहा है। मलखान सिंह जिला अस्पताल और पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में विशेष इंतजाम करने के लिए निर्देश दिया गया है। एंटीजन किट भी मंगवाई जा रही है। विभाग इसकी स्थानीय स्तर पर भी खरीद कर सकता है। सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन से पीड़ित मरीजों की कोरोना जांच की जा रही है, ताकि किसी तरह का संशय न रहे।
कारोना संक्रमित मरीज की हालत में सुधार
दीनदयाल अस्पताल के सीएमएस डॉ एमके माथुर ने बताया कि कारोना संक्रमित मरीज की हालत में सुधार हो रहा है। अस्पताल में सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। मलखान सिंह जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. जगबीर सिंह ने कहा है कि सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैंं।
