{"_id":"68fdc6f769dff5c18d0d54c7","slug":"palak-muchhal-and-palash-muchhal-at-amar-ujala-musical-night-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला म्युजिकल नाइट: पलक मुच्छल के साथ गुनगुनाने के लिए तैयार शहरवासी, कल आ रहीं अलीगढ़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला म्युजिकल नाइट: पलक मुच्छल के साथ गुनगुनाने के लिए तैयार शहरवासी, कल आ रहीं अलीगढ़
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 26 Oct 2025 12:30 PM IST
सार
गायिका के प्रशंसकों ने जब से उनकी अलीगढ़ में आने वाली खबर पढ़ी है, तब से वह उत्साहित नजर आ रहे हैं। पलक के गानों को सुनने के लिए लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है। अपनी पसंदीदा गायिका को सुनने और देखने के लिए लोग बेकरार है।
विज्ञापन
पलक-पलाश मुच्छल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रसिद्ध पार्श्व गायिका पलक मुच्छल के साथ गुनगुनाने के लिए शहरवासी तैयार हैं। अपनी गायकी से लोगों को अपना प्रशंसक बनाने वाली पलक मुच्छल अपने भाई पलाश मुच्छल के साथ सुरों की महफिल सजाएंगी।
Trending Videos
अमर उजाला के बैनर तले जीटी रोड स्थित रमाडा होटल में 27 अक्तूबर को अमर उजाला म्युजिकल नाइट होगी। गायिका के प्रशंसकों ने जब से उनकी अलीगढ़ में आने वाली खबर पढ़ी है, तब से वह उत्साहित नजर आ रहे हैं। पलक के गानों को सुनने के लिए लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है। अपनी पसंदीदा गायिका को सुनने और देखने के लिए लोग बेकरार है। नाइट से संबंधित जानकारी के लिए 8395876428, 8392954154 मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोले मुख्य सहयोगी
अलीगढ़ शहर के लोगों के लिए अमर उजाला की यह शानदार पहल है। - डिंकल अग्रवाल, निदेशक, एकत्व स्मार्ट सिटी
संगीत के माध्यम से मनोरंजन और एक अच्छी शाम बिताने का अवसर इस आयोजन से मिलेगा।- पुष्कर सिंह राठौर, निदेशक, एवीपी इंटरनेशनल स्कूल
परिवार सहित शहर के लोगों को एक अच्छी संगीतमय शाम के लिए यह अमर उजाला का आयोजन है। - विनोद गर्ग, चेयरमैन, होटल, रमाडा
लोकप्रिय गीतों के माध्यम से पूरे देश में नाम कमा चुकीं पलक को सुनने का शानदार अवसर मिलेगा। - चंचल शर्मा, निदेशक, एसआरके
हमारे सहयोगी
- मुख्य सहयोगी : एकत्व स्मार्ट सिटी, एबीपी इंटरनेशनल स्कूल।
- इन एसोसिएशन विद : एसआरके रियल एस्टेट, बीएमबी मसाले।
- हॉस्पिटैलिटी पार्टनर : रमाडा।
- पावर्ड बाय : शर्मा ऑर्थोप्लास्टि एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, प्रशांत एंटरप्राइजेज, सांगवान सिटी, माधवास एंपीरियन, विनीत ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, वरुण हॉस्पिटल, माहेश्वरी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, देव मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, शिवाश्रित फूड।
- को-स्पॉन्सर : बालजीवन घुट्टी, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, प्लस प्वाइंट, पवन शर्मा (प्रभारी, आगरा शिक्षक खंड वित्तविहीन शिक्षक महासभा, उ.प्र.), रसिक टावर, विजडम पब्लिक स्कूल, कैरावी ऑर्चिड, वृंदा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, अंकुर पब्लिक स्कूल, नोवीटेक हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, मैक्सफोर्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, मैस्काॅट होंडा, हैरिसन लॉक, स्काइलाइन हाइट्स।
- आउटडोर पार्टनर : एमकेजी मीडिया