{"_id":"68637434440250d7910d19d5","slug":"prof-pratima-srivastava-became-the-principal-of-tikaram-girls-college-2025-07-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: शर्मिला शर्मा हुईं सेवानिवृत, टीकाराम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या बनीं प्रो. प्रतिमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: शर्मिला शर्मा हुईं सेवानिवृत, टीकाराम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या बनीं प्रो. प्रतिमा
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 01 Jul 2025 11:08 AM IST
सार
टीकाराम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो शर्मिला शर्मा सेवानिवृत हो गईं। उन्होंने मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका प्रो. प्रतिमा का स्वागत कर उन्हें प्राचार्या की कुर्सी पर बिठाया।
विज्ञापन
प्रो. शर्मिला शर्मा सेवानिवृत्त व प्रो. प्रतिमा श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण किया
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के टीकाराम कन्या महाविद्यालय की 11वीं प्राचार्या के रूप में प्रो. प्रतिमा श्रीवास्तव ने कार्यभार संभाल लिया। 30 जून को प्राचार्य प्रो. शर्मिला शर्मा सहित पांच शिक्षिकाएं सेवानिवृत्त हो गईं।
Trending Videos
27 अक्तूबर 2021 को महाविद्यालय में 10वीं प्राचार्या के रूप में एसवी कॉलेज के बीएड विभाग की अध्यक्ष प्रो. शर्मिला शर्मा ने कार्यभार संभाला था। अब वह सेवानिवृत्त हो गईं। उनके साथ प्रो. बृजरानी श्रीवास्तव संगीत विभाग, प्रो. प्रभा वार्ष्णेय संगीत विभाग, प्रो. संगीता कुमार रसायन विज्ञान विभाग, प्रो. रेखा आर्य वनस्पति विज्ञान विभाग कार्यकाल पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रो. शर्मिला ने बताया कि अपने चार साल के सेवाकाल में एनईपी-2020 का सुचारू संचालन और कई संस्थाओं से जुड़कर छात्राओं की प्रगति का पथ प्रशस्त किया। उन्होंने मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका प्रो. प्रतिमा का स्वागत कर उन्हें प्राचार्या की कुर्सी पर बिठाया। वहीं, टीकाराम कन्या महाविद्यालय शिक्षक संघ ने प्रो. शर्मिला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह का बहिष्कार कर दिया।