{"_id":"674c56562aa26ed51f099231","slug":"protest-by-bangladesh-alpsankhyak-suraksha-manch-in-aligarh-2024-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh Hindu Protest: अलीगढ़ में 3 दिसंबर को होगा धरना-प्रदर्शन, इकट्ठा होगा जनसमूह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bangladesh Hindu Protest: अलीगढ़ में 3 दिसंबर को होगा धरना-प्रदर्शन, इकट्ठा होगा जनसमूह
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 01 Dec 2024 05:58 PM IST
सार
अलीगढ़ में बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच का गठन किया गया है। बांग्लादेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन 3 दिसंबर को बस स्टैण्ड कम्पनी बाग पर दोपहर 12 बजे किया जाएगा।
विज्ञापन
पत्रकार वार्ता करते बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच के पदाधिकारी
- फोटो : स्वयं
विज्ञापन
विस्तार
इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास पर बांग्लादेश सरकार के अत्याचार के विरोध में आगामी 3 दिसंबर को अलीगढ़ में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। जहां शहर व दूर-दराज से हजारों की तादात में लोग एकत्र होंगे। साथ ही केंद्र सरकार के लिए ज्ञापन भी सोंपा जाएगा।
Trending Videos
अलीगढ़ में बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच का गठन किया गया है। मंच के संयोजक पदाधिकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर रोष प्रकट किया। मंच संयोजक अशोक पांडेय ने बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले, लूट, हत्या, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार चिंताजनक है। अलीगढ़ की समस्त जनता इसकी भर्त्सना करती है। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने की जगह केवल मूकदर्शन बनी हैं। इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व महापौर और मंच सह संयोजिका शकुंतला भारती ने बताया कि बांग्लादेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन 3 दिसंबर को बस स्टैण्ड कम्पनी बाग पर दोपहर 12 बजे किया जाएगा। जिसमें अलीगढ़ के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से भी जनता आएगी।
सह संयोजिका भारती सिसोदिया ने कहा कि अलीगढ़ शहर एवं दूर-दराज क्षेत्रों में चलने वाले सामाजिक संगठन भी सहभागी होंगे। इस दौरान सह संयोजक मनोज कुमार, राहुल वार्ष्णेय स्क्रैप, राहुल चेतन आदि मौजूद रहे।