{"_id":"641b40e2c4cb1e0032056ba4","slug":"ruby-asif-khan-of-aligarh-kept-navratri-fast-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chaitra Navratri 2023: अलीगढ़ की रूबी खान ने रखा नवरात्र व्रत, किया मां शैलपुत्री का पूजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chaitra Navratri 2023: अलीगढ़ की रूबी खान ने रखा नवरात्र व्रत, किया मां शैलपुत्री का पूजन
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Wed, 22 Mar 2023 11:24 PM IST
विज्ञापन
सार
रूबी खान ने नवरात्र के साथ-साथ रमजान मनाने की भी घोषणा की थी। इससे पहले दुर्गा पूजा और गणेश चतुर्थी में मूर्ति रखने और पूजा करने पर कट्टरपंथियों से रूबी खान को जिंदा जलाने की धमकी भी मिली थी।

नवरात्रि के प्रथम दिन पूजा करतीं रूबी आसिफ खान
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
अलीगढ़ महानगर के जयगंज मंडल महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय जन कल्याणकारी परिषद की प्रदेश मंत्री व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जिला संयोजक रूबी आसिफ खान ने नवरात्र के प्रथम दिवस पर उपवास रखा और मां शैलपुत्री का पूजन किया।
विज्ञापन
Trending Videos
रूबी आसिफ खान ने कहा कि नवरात्र और रमजान एक साथ पड़ने वाला है। सभी सौहार्द की मिसाल कायम करें। देश में हम सब एक-दूसरे का त्योहार मिलकर मनाते हैं। रूबी खान ने नवरात्र के साथ-साथ रमजान मनाने की भी घोषणा की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले दुर्गा पूजा और गणेश चतुर्थी में मूर्ति रखने और पूजा करने पर कट्टरपंथियों से रूबी खान को जिंदा जलाने की धमकी भी मिली थी।