{"_id":"633f3ad5a1ba9c15144789b2","slug":"salon-operator-couple-threatening-indecency-bjp-leader-sued-city-office-news-ali3020695165","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: सैलून संचालक दंपती से अभद्रता और धमकाने का आरोप, भाजपा नेता पर मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: सैलून संचालक दंपती से अभद्रता और धमकाने का आरोप, भाजपा नेता पर मुकदमा
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 07 Oct 2022 02:00 AM IST
विज्ञापन
सार
सैलून के संचालक दंपती से अभद्रता व धमकाने का आरोप भाजपा नेता कुशलपाल सिंह पर लगा है। इस संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मकदमा दर्ज कर लिया है।
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
सिविल लाइंस के सेंटर प्वाइंट समद रोड के एक नामचीन सैलून के संचालक दंपती से अभद्रता व धमकाने का आरोप भाजपा नेता कुशलपाल सिंह पर लगा है। इस संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। बता दें कि कुशलपाल सिंह भाजपा में ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री तक रह चुके हैं।
Trending Videos
घटनाक्रम के अनुसार प्रयाग सरोवर क्वार्सी की शालिनी उपाध्याय का आरोप है कि कुछ दिन पहले भाजपा नेता के पुत्र उनके समद रोड स्थित सैलून पर आए थे। जहां काम कराने पर नियमानुसार छूट दी गई, मगर अधिक पैसे लेने का आरोप लगाते हुए उनके पिता कुशलपाल सिंह ने धमकी देना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सैलून पर भी अभद्रता की और पति सौरभ उपाध्याय को फोन पर अभद्रता कर जमकर धमकाया। साथ ही, गालियां दीं। इस पर पुलिस को रिकार्डिंग सहित तहरीर दी। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा के अनुसार प्रकरण में अभद्रता व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इधर, भाजपा नेता कुशलपाल सिंह का आरोप है कि उधारी को लेकर उससे कहा गया था। इस पर शराब के नशे में सौरभ ने पहले अभद्रता की। उस बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और फिर आधी अधूरी रिकार्डिंग पुलिस को पेश कर दी है। मेरे पास भी उससे जुड़ा पूरा हिसाब व रिकार्डिंग हैं, जिन्हें पुलिस को पेश किया जाएगा।
