{"_id":"69328eddf403929c1f013e1f","slug":"social-media-accounts-of-foreign-students-of-amu-monitor-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Muslim University: विदेशी छात्रों के सोशल मीडिया एकाउंट की होगी निगरानी, इंतजामिया ने की एडवाइजरी जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Muslim University: विदेशी छात्रों के सोशल मीडिया एकाउंट की होगी निगरानी, इंतजामिया ने की एडवाइजरी जारी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:22 PM IST
सार
छात्र नेता अखिल कौशल ने बताया कि इंतजामिया सभी विदेशी छात्रों को लिखित रूप से यह निर्देश दें कि वह किसी भी प्रकार की भारत-विरोधी या हिंदू-विरोधी पोस्ट सोशल मीडिया पर न डालें।
विज्ञापन
एएमयू
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
एएमयू इंतजामिया ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्हें हिदायत दी गई है कि वह सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट, टिप्पणी या गतिविधि न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों। उस पर निगरानी बढ़ गई है।
Trending Videos
साथ ही जिले की सीमा से बाहर कहीं भी जाने से पहले प्रॉक्टर कार्यालय को उन्हें जानकारी देनी होगी। इंटरनेशनल स्टूडेंट्स सेल के अधिकारी प्रो. हशमत अली खान ने विदेशी छात्रों से कहा कि पासपोर्ट और वीजा की तिथि एक्सपायर होने से पहले उसका नवीनीकरण करा लें, जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, छात्र नेता अखिल कौशल ने बताया कि इंतजामिया सभी विदेशी छात्रों को लिखित रूप से यह निर्देश दें कि वह किसी भी प्रकार की भारत-विरोधी या हिंदू-विरोधी पोस्ट सोशल मीडिया पर न डालें। उन्होंने कहा कि एएमयू देश के शीर्ष संस्थानों में से एक है और भारत सरकार के संसाधनों से संचालित होता है, ऐसे में किसी भी विदेशी छात्र द्वारा भारत-विरोधी या हिंदू-विरोधी टिप्पणी करना किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा।