सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Tension increased in Atrauli due to fight between soldiers and police

Aligarh: दरोगा-सैनिकों में मारपीट पर कार्रवाई, दोनों सैन्य कर्मी भाइयों को भेजा जेल, दोनों ओर से होगा मुकदमा

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Sun, 31 Aug 2025 02:09 PM IST
सार

दोपहर में दिल्ली-मथुरा से सेना के अधिकारी भी पहुंच गए। पहले अधिकारियों से वार्ता का दौर चला। बाद में एसएसपी ने जब वीडियो साक्ष्य दिखाए। तब सभी शांत हुए।

विज्ञापन
Tension increased in Atrauli due to fight between soldiers and police
अतरौली कोतवाली पर भीड़ और तैनात पुलिसकर्मी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अतरौली कस्बा पुलिस चौकी में दो सैन्य कर्मी भाइयों अजीत सिंह-अनिल सिंह की 30 अगस्त को दो दरोगाओं से मारपीट और पुलिस कार्रवाई पर रविवार सुबह भीड़ भड़क गई। परिजनों की दोनों भाइयों से मुलाकात न कराने व इकतरफा कार्रवाई के मुद्दे पर भीड़ ने थाने का घेराव कर लिया। जबरदस्त हंगामा, नारेबाजी-नोकझोंक का दौर चला।  

Trending Videos


दोपहर में दिल्ली-मथुरा से सेना के अधिकारी भी पहुंच गए। पहले अधिकारियों से वार्ता का दौर चला। बाद में एसएसपी ने जब वीडियो साक्ष्य दिखाए। तब सभी शांत हुए। बाद में दोनों ओर से मुकदमा कर निष्पक्ष जांच कराने व परिवार से दोनों भाइयों की मुलाकात कराने पर हंगामा शांत हुआ। सात घंटे बाद थाने से सेना के अधिकारियों के साथ-साथ भीड़ व परिजन वापस चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

यह भी पढ़ें... Aligarh News: दरोगा और सैनिक हुए गुत्थम-गुत्था, करीब 20 मीटर तक हुई भागदौड़-मारपीट, ग्रामीणों ने किया हंगामा
अतरौली कोतवाली पर हंगामा31 अगस्त दोपहर हुए घटनाक्रम के बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों सैन्य कर्मी भाइयों को उसी समय हिरासत में ले लिया था। तभी से परिजन इकतरफा कार्रवाई का आरोप पुलिस पर लगा रहे थे। हालांकि रात में तो परिजन घर चले गए। मगर सुबह 9 बजे से उनके साथ ग्रामीणों का थाने पहुंचना शुरू हो गया। जहां उन्होंने दोनों भाइयों से मुलाकात का मुद्दा रखा। 

मगर थाना पुलिस उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दे रही थी। इस पर मामला भड़कने लगा। दस बजते-बजते वहां परिवार के समर्थन में कई सौ लोग जमा हो गए। पुलिस पर इकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाकर थाने का घेरावकर हंगामा व पुलिस विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। खबर पर जिले भर से सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी भी पहुंचने लगे। दोपहर में दिल्ली व मथुरा से सेना के अफसर भी टीम लेकर पहुंच गए। 

इधर, भीड़ बढ़ते देख थाने पर सीओ राजीव द्विवेदी के अलावा आसपास के आधा दर्जन थाना प्रभारी व पीएसी भी बुला ली गई। एसपी यातायात प्रवीन कुमार ने परिवार व सेना के अधिकारियों से बातचीत का मोर्चा संभाला। मगर चार बजे तक कोई बात नहीं बनी। जबरदस्त प्रदर्शन व नारेबाजी से कई बार टकराव के हालात बने। नोकझोंक भी हुई। 4 बजे करीब एसएसपी संजीव सुमन वहां पहुंचे। उन्होंने परिवार व पुलिस अधिकारियों को वे वीडियो साक्ष्य दिखाए, जिनमें मारपीट होती दिख रही थी। इस पूरे वीडियो में दोनों भाई मारपीट करते पाए गए, जबकि सिर्फ एक कोई सिपाही जरूर एक भाई को लात से मारता दिखा। इस पर सेना के अधिकारी पुलिस कार्रवाई से सहमत हो गए। 

बाद में परिवार ने दोनों भाइयों से मिलने का प्रस्ताव रखा। इस पर एसएसपी ने उन्हें मुलाकात के लिए पुलिस लाइन भेजा। साथ में सेना के अधिकारियों के हस्तक्षेप पर तय हुआ कि पुलिस के साथ-साथ दोनों भाइयों संग भी मारपीट का मुकदमा इनकी ओर से लिखा जाए। दोनों ओर से इस बात पर सहमति बन गई। तब करीब साढ़े चार बजे भीड़ वहां से हटी। इधर, शाम को पुलिस ने दोनों भाइयों को पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे के आधार पर रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

प्रकरण में सैन्य कर्मी भाइयों ने पुलिस पर हाथ छोड़ा था। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके खिलाफ परिजन, समर्थक एकत्रित हुए थे। सेना के अधिकारियों व परिवार को इसके साक्ष्य दिखाए गए। वे बात मान गए। किसी पुलिसकर्मी ने एक भाई को लात मारी है। इसका भी वीडियो मिला है। इसलिए दोनों ओर से मुकदमा दर्ज करना तय हुआ है। आरोपी भाइयों को जेल भेज दिया गया है। बाकी निष्पक्ष जांच के आधार पर कार्रवाई होगी। किसी के साथ पक्षपात नहीं होगा।-संजीव सुमन, एसएसपी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed