{"_id":"6324c8b34b812a66737a76d4","slug":"the-dead-body-was-thrown-in-the-ganges-canal-after-killing-aligarh-news-ali3005344137","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: बेइज्जती के बदले में हत्या कर गंग नहर में बहाया शव, बेटे के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: बेइज्जती के बदले में हत्या कर गंग नहर में बहाया शव, बेटे के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Sat, 17 Sep 2022 12:34 AM IST
विज्ञापन
सार
आरोपी ने गला दबाकर हत्या की थी, इसके बाद स्कूटी को बरौला की पोखर में छिपा दिया और शव को रात में कासिमपुर की गंग नहर में फेंक दिया था। इस घटना में आरोपी के बेटे ने भी उसका सहयोग किया था।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Social media
विज्ञापन
विस्तार
सिविल लाइंस के श्याम नगर से गायब सरदार देवेंद्र सिंह की उनके व्यापारी मित्र ने अपने बेटे संग मिलकर हत्या कर दी और शव गंग नहर में बहा दिया। देवेंद्र सिंह तलाश में जुटी पुलिस को जब यह सुराग मिले तो उनके व्यापारी मित्र को गिरफ्तार कर शुक्रवार को हत्या का खुलासा किया है। हालांकि देर शाम तक शव नहीं मिला था। पुलिस टीमें गंग नहर के किनारे के जनपदों में संपर्क में जुटी थीं और व्यापारी मित्र से अन्य पहलुओं पर पूछताछ जारी थी। साथ में देवेंद्र सिंह की स्कूटी भी बरामद कर ली गई थी।
Trending Videos
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत के अनुसार, श्याम नगर के सरदार देवेंद्र सिंह एक सितंबर से लापता थे। इनके विषय में उनके बेटे अमन प्रीत सिंह ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उनकी तलाश के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी व मोबाइल सर्विलांस से पाया कि वे आखिरी बार अपने व्यापारी मित्र अलीम निवासी भमौला सिविल लाइंस मूल निवासी सराय रहमान, बन्नादेवी से मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई दिन तक जांच के बाद अलीम को पूछताछ के लिए बुलाया गया। इस दौरान शुरुआत में तो वह टहलाने लगा। मगर जब पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर सख्ती की तो वह टूट गया। अलीम ने स्वीकारा कि देवेंद्र की हत्या कर शव कासिमपुर स्थित गंग नहर में बहा दिया गया। एसपी सिटी के अनुसार अलीम ने स्वीकारा है कि देवेंद्र ब्याज पर पैसे देन का धंधा करता था। इसी क्रम में खुद अलीम ने रुपये ले रखे थे और दूसरों को भी दिलवाया था।
पिछले दिनों एक परिचित को तीन लाख रुपये दिलवाए थे। उसकी वापसी में देरी पर देवेंद्र उत्तेजित हो गए थे और घटना वाले दिन अलीम के घर पहुंचकर देवेंद्र ने अभद्रता कर दी। इसी दौरान गुस्से में विवाद के दौरान उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद स्कूटी को बरौला की पोखर में छिपा दिया और शव को रात में कासिमपुर की गंग नहर में फेंक दिया। इस घटना में बेटे नदीम ने भी सहयोग किया। एसपी सिटी के अनुसार अलीम को शनिवार को जेल भेजा जाएगा, जबकि बेटे की तलाश जारी है।
