{"_id":"6595b7ceb9eb9953670eda7c","slug":"truck-drivers-strike-ends-supply-will-be-normal-in-a-day-or-two-aligarh-news-c-2-ali1009-293758-2024-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: ट्रक चालकों की हड़ताल खत्म, एक-दो दिन में सामान्य होगी आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: ट्रक चालकों की हड़ताल खत्म, एक-दो दिन में सामान्य होगी आपूर्ति
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 04 Jan 2024 01:09 AM IST
सार
दो दिन की हड़ताल में रोडवेज बसों के पहिए थम गए थे। 2 जनवरी को रोडवेज बसों का बड़ी मशक्कत के बाद संचालन तो शुरू हुआ। लेकिन, सभी बसों नहीं चलीं। 3 जनवरी को सभी बसें संचालित हुईं। इस दौरान गांधी पार्क, मसूदाबाद और सेटेलाइट बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ रही।
विज्ञापन
दी गुड्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक करते अध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह, संरक्षक श्रीकिशन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मोटर व्हीकल एक्ट के नए कानून के खिलाफ हड़ताल पर गए ट्रक चालकों ने 2 जनवरी देर रात हड़ताल खत्म कर दी। 3 जनवरी से काम पर लौटना शुरू कर दिया है। एक-दो दिन में हालात सामान्य हो जाएंगे। सरकार ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों से वार्ता कर बताया कि अभी नया कानून लागू नहीं हुआ है। इसे लागू करने से पहले विचार-विमर्श किया जाएगा। इस वार्ता के बाद देर रात ट्रक चालकों ने हड़ताल फिलहाल खत्म कर दी है।
Trending Videos
यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि अगर सरकार ने बिना वार्ता के यह नियम लागू किया या ट्रक चालकों को कोई भी असुविधा हुई तो आंदोलन बड़ा रूप लेगा। ट्रांसपोर्टरों के फंसे हुए ट्रक भी अन्य राज्यों से उनके गोदामों पर पहुंचे। इसके अलावा खाद्य पदार्थ, सब्जी, दूध, ब्रेड आदि की आपूर्ति फिर से चालू हो गई। हालांकि पूर्ण रूप से स्थिति सामान्य होने में अभी एक से दो दिन का समय लग जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दौड़ने लगी सभी रोडवेज बसें
दो दिन की हड़ताल में रोडवेज बसों के पहिए थम गए थे। 2 जनवरी को रोडवेज बसों का बड़ी मशक्कत के बाद संचालन तो शुरू हुआ। लेकिन, सभी बसों नहीं चलीं। 3 जनवरी को सभी बसें संचालित हुईं। इस दौरान गांधी पार्क, मसूदाबाद और सेटेलाइट बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ रही।
पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी पर सामान्य हुई भीड़
3 जनवरी सुबह तक शहर में हड़ताल को लेकर अफवाहों का दौर गर्म रहा। जिसके कारण सुबह शहर के कुछ पेट्रोल पंपों व गैस एजेंसियों पर ग्राहकों की भीड़ रही। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद भीड़ सामान्य हो गई। दोपहर बाद पेट्रोल पंपों पर टैंकर ईंधन लेकर आने लगे। गैस एजेंसी पर भी वाहन आए। टैंकरों को देखकर ग्राहक भी पूर्ण रूप से संतुष्ट नजर आए। हालांकि, जिला प्रशासन द्वारा पेट्रोल-डीजल और गैस की उपलब्धता की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। कारोबारियों के मुताबिक सब कुछ सामान्य होने में अभी एक-दो दिन का समय लग जाएगा।
दवाओं की आपूर्ति भी शुरू हुई
हड़ताल खत्म होने के बाद दवाओं से लदे ट्रकों ने भी रफ्तार पकड़ना शुरू कर दी। दोपहर बाद फफाला में दवा आनी शुरू हो गई। एक आंकड़े के अनुसार दिन में औसतन 2 से 3 करोड़ की दवाएं रोजाना बाजार में आती हैं। अगर हड़ताल जारी रहती तो अगले 2-3 दिन में दवाओं की उपलब्धता कम हो जाती।