{"_id":"6830b8fd256d15133e05eae3","slug":"vc-conducted-surprise-inspection-of-examination-centers-2025-05-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"RMPSU: वीसी ने चार परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, केंद्र अध्यक्षों को लगाई फटकार, दिए सख्त निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RMPSU: वीसी ने चार परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, केंद्र अध्यक्षों को लगाई फटकार, दिए सख्त निर्देश
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 23 May 2025 11:35 PM IST
सार
कुलपति प्रो एनबी सिंह ने अमर उजाला को बताया कि परीक्षा की गरिमा और सुचिता को बनाया रखा जाएगा। कहीं भी किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी।
विज्ञापन
कुलपति प्रो एनबी सिंह परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए
- फोटो : विश्वविद्यालय
विज्ञापन
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति ने अलीगढ़ जनपद के दो और हाथरस के दो परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। जिनमें से दो परीक्षा केंद्रों के अध्यक्षों को कुलपति ने फटकार लगाई और सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।
Trending Videos
विवि के संबद्ध डिग्री कॉलेजों में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। 23 मई को कुलपति प्रो एनबी सिंह ने अलीगढ़ जनपद अंतर्गत इगलास के नगरिया रामपुर स्थित बोहरे हरी सिंह महाविद्यालय, जैथोली स्थित चौधरी विजेंद्र सिंह महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। हाथरस जनपद अंतर्गत आरपीएम कन्या महाविद्यालय व सासनी स्थित अन्जू प्रियंका महाविद्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलपति प्रो एनबी सिंह ने इनमें से दो परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी की ऑडियो और वीडियो युक्त कैमरों की उचित व्यवस्था नहीं मिली। जिस पर उन्होंने केंद्राध्यक्षों पर नाराजगी जताई। कुलपति ने जरूरी व्यवस्थाओं को तत्काल सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। कुलपति प्रो एनबी सिंह ने अमर उजाला को बताया कि परीक्षा की गरिमा और सुचिता को बनाया रखा जाएगा। कहीं भी किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी।