Prayagraj : ‘एक्टिव कूलिंग जैकेट’ से 50-70 डिग्री की तपिश में भी होगा ठंडक का एहसास
ट्रिपलआईटी इलाहाबाद के सेंटर फॉर इंटेलिजेंट रोबोट्स के छात्रों ने भीषड़ गर्मी में काम करने वाले श्रमिकों के लिए एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जो 50-70 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी शरीर को ठंडक देने में सक्षम है।
विस्तार
ट्रिपलआईटी इलाहाबाद के सेंटर फॉर इंटेलिजेंट रोबोट्स के छात्रों ने भीषड़ गर्मी में काम करने वाले श्रमिकों के लिए एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जो 50-70 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी शरीर को ठंडक देने में सक्षम है।
यह एक्टिव कूलिंग जैकेट विदेशी पैसिव जेल कूलिंग उत्पादों से बिल्कुल अलग है क्योंकि इसमें बार-बार रिफिल की जरूरत नहीं पड़ती और यह सेंसर के माध्यम से रीयल-टाइम तापमान नियंत्रण की सुविधा देता है। डिस्पोजेबल जेल पैक जहां कचरा बढ़ाते हैं, वहीं यह जैकेट रीयूजेबल है। यही वजह है कि इसे पर्यावरण के अनुकूल माना जा रहा है।
यह जैकेट खासतौर पर सैन्य टैंक ऑपरेटरों, खनन कर्मियों, फैक्ट्री वर्कर्स, निर्माण श्रमिकों, डिलीवरी स्टाफ और रिक्शा चालकों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। अत्यधिक गर्मी में होने वाली थकान, हीट स्ट्रोक और कार्यक्षमता में गिरावट को यह तकनीक काफी हद तक कम कर सकती है।
इस परियोजना को स्मित शेंडे, रोहित कुमार, उजैर आलम और कविन प्रकाश की टीम ने डॉ. सूर्य प्रकाश और प्रो. जीसी नंदी के मार्गदर्शन में विकसित किया गया है। टीम ने बिजली खपत, ताप प्रबंधन और पोर्टेबिलिटी जैसी चुनौतियों को पार करते हुए टिकाऊ और किफायती मॉडल तैयार किया है।
कैसे करेगा काम व संरचना
जैकेट में पेल्टियर प्लेट्स आधारित थर्मोइलेक्ट्रिक कूलिंग सिस्टम लगाया गया है। ठंडी सतह शरीर की ओर और गर्म सतह बाहर की ओर रखी गई है, जिससे अधिकतम कूलिंग दक्षता हासिल होती है। जैकेट पूरी तरह पोर्टेबल है और इसे रीचार्जेबल लीथियम-ऑयन बैटरी या एसी एडाॅप्टर दोनों से चलाया जा सकता है। खास बात यह है कि इसमें स्वदेशी रूप से निर्मित कस्टम पीसीबी और माइक्रो-कंट्रोलर आधारित कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है, जो जरूरत के अनुसार ठंडक को घटा-बढ़ा सकता है।
जैकेट का संचालन एसटीएम 32 ब्लू पिल माइक्रो-कंट्रोलर पर आधारित क्लोज्ड-लूप सिस्टम से होता है। तापमान सेंसर लगातार वातावरण और शरीर के तापमान पर नजर रखता है। मिली जानकारी को पीआईडी कंट्रोल एल्गोरिद्म प्रोसेस करता है और फिर बीटीएस 7960 मोटर ड्राइवर के जरिए पेल्टियर प्लेट्स व पंखे को आवश्यक करंट सप्लाई की जाती है। इससे न सिर्फ ठंडक मिलती है, बल्कि गर्म सतह से निकलने वाली गर्मी भी पंखे और हीट सिंक के जरिए प्रभावी ढंग से बाहर निकल जाती है।
