सब्सक्राइब करें

राजू पाल हत्याकांड : जल उठा था जिला, भीड़ ने फूंक दी थीं चार पुलिस चौकियां, माफिया अतीक के घर में तोड़फोड़

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 30 Mar 2024 11:01 AM IST
सार

राजू पाल की हत्या के बाद शहर पश्चिमी हिंसा की चपेट में आ गया था। बेकाबू भीड़ ने कई पुलिस चौकियों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही बड़ी संख्या में वाहनों में आग लगा दी। भीड़ को काबू में करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स बुलानी बड़ी। बावजूद इसके कई दिनों तक शहर जलता रहा। बसपा विधायक की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। 

विज्ञापन
Raju Pal murder case: The district was on fire, the mob burnt down four police posts
राजू पाल की हत्या के बाद फूंक दिए गए थे वाहन। फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

बसपा विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े गोलियों से भूने जाने के बाद पूरा जनपद जल उठा था। प्रतिशोध की आग में तीन दिनों तक संगमनगरी झुलसी थी। भीड़ ने चार पुलिस चौकियाें के अलावा दर्जनों वाहन फूंक दिए थे। अतीक अहमद के साथ सपा विधायक व सांसद के घर में तोड़फोड़ की थी। ट्रेनों-बसों पर भी पथराव किया गया था। हालात यह हुए थे कि तीन दिन स्कूल-कॉलेज बंद करने पड़े थे।

 

25 जनवरी 2005 का दिन था जब दोपहर तीन बजे के करीब राजू पाल के काफिले पर घेरकर गोलियां बरसाई गईं। इसमें राजूपाल समेत तीन की मौत हो गई थी। जबकि तीन लोग जख्मी हुए थे। आरोप है कि पुलिस ने अगले दिन सुबह 7.30 बजे गुपचुप तरीके से दारागंज में विधायक समेत तीनों शवों का अंतिम संस्कार करा दिया। इस बात की जानकारी जैसे ही नींवा में विधायक के समर्थकों तक पहुंची, वह उग्र हो उठे।

आक्रोश की यह आग शहर से लेकर देहात तक फैल गई और फिर पूरा जल उठा। भीड़ ने नींवा, राजापुर, अल्लापुर, नाका समेत चार पुलिस चौकियां फूंक दी तो दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया। ट्रेनों के साथ ही बसों पर पथराव किया और अतीक अहमद, सपा विधायक विजमा यादव के भाई रामलोचन यादव के कन्हईपुर और सपा सांसद सलीम इकबाल शेरवानी के घर पर धावा बोलकर तोड़फोड़ की।

अतीक के वकील खान शौलत हनीफ के घर में तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी की। तीन दिनों तक पूरे जनपद में बवाल होता रहा। पुलिस सिर्फ इधर से उधर घूमती रही। हालात इस कदर बेकाबू हुए थे कि जिला प्रशासन को तीन दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद करने पड़े थे।          

Trending Videos
Raju Pal murder case: The district was on fire, the mob burnt down four police posts
राजू पाल हत्याकांड के बाद फूंक दी गई पुलिस चौकी। - फोटो : अमर उजाला

इनकी हुई थी मौत

राजू पाल, उनके निजी अंगरक्षक देवी पाल व साथी संदीप यादव

यह हुए थे घायल

रुखसाना, सैफ व ओमप्रकाश पाल

विज्ञापन
विज्ञापन
Raju Pal murder case: The district was on fire, the mob burnt down four police posts
राजू पाल की हत्या के बाद फूंकी गई नीवां पुलिस चौकी। - फोटो : अमर उजाला

बसपा सुप्रीमो ने पहुंचकर पोछे थे आंसू, सीबीआई जांच की उठाई थी मांग
 

इस घटना के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती खुद शहर पहुंची थी और पूजा पाल के आंसू पोछे थे। साथ ही सीबीआई जांच की मांग उठाई थी। हालांकि, तत्कालीन सपा सरकार ने उनकी मांग को दरकिनार कर मामला सीबीसीआईडी को ट्रांसफर कर दिया था। बाद में पूजा पाल की अर्जी पर सुनवाई करते हुए 12 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

Raju Pal murder case: The district was on fire, the mob burnt down four police posts
राजू पाल की हत्या के बाद बिलखते परिजन। - फोटो : अमर उजाला

बेटे के शव के साथ ही इन्साफ देखने की भी अधूरी रह गई आस

राजू पाल का जिस दिन कत्ल हुआ, मां रानी पाल बेटे की लाश को देखने के लिए तरस गईं। साथ ही उनकी इन्साफ की आस भी अधूरी रह गई। सात साल पहले ही उनका निधन हो चुका है। घटना वाले दिन बेटे को गोलियों से भून डालने की खबर पर रानी पाल बदहवास हाल में एसआरएन अस्पताल पहुंची थीं।

विज्ञापन
Raju Pal murder case: The district was on fire, the mob burnt down four police posts
राजू पाल की हत्या के बाद शव ले जाती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला

शाम चार बजे के करीब वहां पहुंचने पर पता चला कि लाश मोर्चरी भेजी गई है। वहां पहुंची तो वहां भीड़ की वजह से आगे नहीं जा पाईं। इसी दौरान समर्थकों का हुजूम शव लेकर निकल गया। कोई बताने वाला तक नहीं था कि बेटे का शव कहां ले जाया जा रहा है। वह मोर्चरी पर ही खड़ी रहीं। करीब एक घंटे बाद समर्थक फिर वापस पहुंचे तो पता चला कि लाश पुलिस ने कब्जे में ले ली है और इसे वापस मोर्चरी लाया जा रहा है।


देर रात तक वह मोर्चरी के बाहर ही खड़ी होकर बेटे के शव का इंतजार करती रहीं। हत्या के बाद वह लगातार कहती रहीं कि एक दिन हत्यारों को उनके किए की सजा और बेटे को इन्साफ जरूर मिलेगा। राजू पाल को इन्साफ मिला, लेकिन इसे देखने की उनकी मां की आस अधूरी रह गई। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed