{"_id":"69483b7462a54394820bdda0","slug":"abhishek-suraj-and-ansh-top-the-marathon-auraiya-news-c-211-1-aur1008-136501-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: मैराथन में अभिषेक, सूरज और अंश अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: मैराथन में अभिषेक, सूरज और अंश अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन
फोटो-38-वितेजाओं को पुरस्कार देते महंत व अन्य।संवाद
विज्ञापन
एरवाकटरा (औरैया)। क्षेत्र के गांव शेखुपुर में राधाकृष्णा बद्रीधाम मंदिर नगला केहरी ने रविवार को पांच हजार मीटर मैराथन का आयोजन किया गया।
प्रतिभागियों की मैराथन बुंदेलखंड एक्सप्रेस की सर्विस लाइन पर कराई गई। मैराथन में अभिषेक, सूरज और अंश अव्वल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के महंत महाराज ऋषिदास द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 80 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इसमें मढ़ा माछीझील निवासी अभिषेक सेंगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, हरदोई के सूरज पाल द्वितीय और अछल्दा के अंश पाल तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान श्रीप्रकाश यादव, साहिब सिंह यादव, प्रमोद यादव, राजकमल यादव, सुखवीर यादव, जीतू यादव, महेश प्रताप सिंह, पंकज तिवारी नीटू, समीर यादव, मोनू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे। (संवाद)
Trending Videos
प्रतिभागियों की मैराथन बुंदेलखंड एक्सप्रेस की सर्विस लाइन पर कराई गई। मैराथन में अभिषेक, सूरज और अंश अव्वल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के महंत महाराज ऋषिदास द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 80 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इसमें मढ़ा माछीझील निवासी अभिषेक सेंगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, हरदोई के सूरज पाल द्वितीय और अछल्दा के अंश पाल तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान श्रीप्रकाश यादव, साहिब सिंह यादव, प्रमोद यादव, राजकमल यादव, सुखवीर यादव, जीतू यादव, महेश प्रताप सिंह, पंकज तिवारी नीटू, समीर यादव, मोनू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे। (संवाद)
