{"_id":"69483b4ca953568445018324","slug":"vinay-first-in-400-meter-race-and-megha-first-in-slow-cycling-auraiya-news-c-211-1-aur1008-136508-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: 400 मीटर दौड़ में विनय व स्लो साइकलिंग में मेघा प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: 400 मीटर दौड़ में विनय व स्लो साइकलिंग में मेघा प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। तिलक स्टेडियम में युवा खेल मंत्रालय की ओर से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 400 मीटर दौड़ में विनय प्रथम रहे। जबकि स्लो साइकलिंग में मेघा ने बाजी मारी।
इस मौके पर कबड्डी टीम गुरु गोविंद सिंह ने प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान सैनिक कॉलोनी औरैया ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में लॉग जंप में मेघा ने प्रथम व स्वाती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह वॉलीबॉल में समरथपुर टीम ने प्रथम व तिलक नगर टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा कि खेल की स्पर्धा से प्रेम भावनाओं में विकसित होती है।
उपनिदेशक अनवर वारसी ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। युवा उत्थान ही युवा खेल मंत्रालय का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर राजरानी, सर्वेश बाथम, शालू, शिवा मिश्रा, ललित शर्मा, आदर्श कुमार व देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे। (संवाद)
Trending Videos
इस मौके पर कबड्डी टीम गुरु गोविंद सिंह ने प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान सैनिक कॉलोनी औरैया ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में लॉग जंप में मेघा ने प्रथम व स्वाती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह वॉलीबॉल में समरथपुर टीम ने प्रथम व तिलक नगर टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा कि खेल की स्पर्धा से प्रेम भावनाओं में विकसित होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपनिदेशक अनवर वारसी ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। युवा उत्थान ही युवा खेल मंत्रालय का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर राजरानी, सर्वेश बाथम, शालू, शिवा मिश्रा, ललित शर्मा, आदर्श कुमार व देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे। (संवाद)
