Bareilly News: कार गंदी देखकर भड़के सपा विधायक शहजिल, ड्राइवर को पीटने का आरोप
बरेली के भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम विवाद में घिर गए हैं। ड्राइवर ने उन पर पीटने और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। पीड़ित ड्राइवर ने शनिवार को एसएसपी दफ्तर में शिकायत की।
विस्तार
शनिवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचे राजेंद्रनगर निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम की कार के ड्राइवर हैं। छह महीने से वह विधायक के यहां काम कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि विधायक प्रयागराज से ट्रेन से बरेली आ रहे थे। वह कार लेकर रात में ही जंक्शन पहुंच गए थे। रातभर गाड़ी में बैठकर इंतजार करते रहे। ट्रेन लेट होने की वजह से शनिवार सुबह छह बजे विधायक जंक्शन पहुंचे।
ये भी पढ़ें- वरुण गांधी बोले: मैं उस राजनीति का हिस्सा बनूंगा जो अपनी नहीं देश की चिंता करे, आवाज उठाने पर होता है नुकसान
विधायक पर थप्पड़ मारने का आरोप
धर्मेंद्र ने बताया कि वहां विधायक शहजिल ने गाड़ी गंदी बताते हुए उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। वह गाड़ी साफ करने लगे लेकिन विधायक ने उनको कई थप्पड़ जड़ दिए। जातिसूचक शब्द भी कहे और चाबी छीन ली। उन्हें स्टेशन पर छोड़कर गनर के साथ गाड़ी लेकर चले गए। आरोप लगाया कि विधायक ने उन्हें धमकाया कि तुम्हें घर से उठवा लूंगा। विधायक के गनर ने भी उनसे ठीक से बातचीत नहीं की। धर्मेंद्र पहले कोतवाली गए।
विधायक ने आरोप झूठे बताए
सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि आरोप झूठे हैं। मैं लखनऊ से सुबह पांच बजे लौटा, मैंने ड्राइवर को जंक्शन आने के लिए कहा था। मेरे साथ पार्टी के दो कार्यकर्ता भी थे। मैंने गाड़ी का गेट खोला तो उसमें शराब की बहुत बदबू भी आ रही थी। ड्राइवर नशे में धुत था। मैंने उससे कहा कि तुम घर जाओ, नहीं तो कहीं दुर्घटना कर दोगे। मैं गाड़ी खुद चलाकर ले गया और उसे स्टेशन पर उतार दिया। जहां गाड़ी खड़ी थी वहां सीसीटीवी की जांच करा ली जाए। उसमें दिख जाएगा कि क्या हुआ।