सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Car driver alleged SP MLA Shahzil Islam Ansari alleged beating him in Bareilly

Bareilly News: कार गंदी देखकर भड़के सपा विधायक शहजिल, ड्राइवर को पीटने का आरोप

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 28 Oct 2023 09:53 PM IST
सार

बरेली के भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम विवाद में घिर गए हैं। ड्राइवर ने उन पर पीटने और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। पीड़ित ड्राइवर ने शनिवार को एसएसपी दफ्तर में शिकायत की।

विज्ञापन
Car driver alleged SP MLA Shahzil Islam Ansari alleged beating him in Bareilly
सपा विधायक शहजिल इस्लाम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में मुख्यमंत्री योगी को लेकर विवादित बयान दे चुके सपा विधायक शहजिल इस्लाम नए विवाद में घिर गए हैं। अब उनके ड्राइवर ने गाड़ी गंदी होने के बहाने पिटाई करने और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाकर एसएसपी दफ्तर में शिकायत की है। कोतवाली पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
Trending Videos


शनिवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचे राजेंद्रनगर निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम की कार के ड्राइवर हैं। छह महीने से वह विधायक के यहां काम कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि विधायक प्रयागराज से ट्रेन से बरेली आ रहे थे। वह कार लेकर रात में ही जंक्शन पहुंच गए थे। रातभर गाड़ी में बैठकर इंतजार करते रहे। ट्रेन लेट होने की वजह से शनिवार सुबह छह बजे विधायक जंक्शन पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- वरुण गांधी बोले: मैं उस राजनीति का हिस्सा बनूंगा जो अपनी नहीं देश की चिंता करे, आवाज उठाने पर होता है नुकसान

विधायक पर थप्पड़ मारने का आरोप 
धर्मेंद्र ने बताया कि वहां विधायक शहजिल ने गाड़ी गंदी बताते हुए उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। वह गाड़ी साफ करने लगे लेकिन विधायक ने उनको कई थप्पड़ जड़ दिए। जातिसूचक शब्द भी कहे और चाबी छीन ली। उन्हें स्टेशन पर छोड़कर गनर के साथ गाड़ी लेकर चले गए। आरोप लगाया कि विधायक ने उन्हें धमकाया कि तुम्हें घर से उठवा लूंगा। विधायक के गनर ने भी उनसे ठीक से बातचीत नहीं की। धर्मेंद्र पहले कोतवाली गए।

वहां उन्हें अधिकारियों से बात करने की सलाह दी गई। शनिवार दोपहर वह एसएसपी ऑफिस पहुंचे। वहां बैठे अधिकारियों को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने मामला कोतवाली भेजकर वहां संपर्क करने के लिए कहा।

क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि विधायक के खिलाफ उनके ड्राइवर ने तहरीर दी है। मामला कोतवाली को संदर्भित किया गया है।

विधायक ने आरोप झूठे बताए 
सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि आरोप झूठे हैं। मैं लखनऊ से सुबह पांच बजे लौटा, मैंने ड्राइवर को जंक्शन आने के लिए कहा था। मेरे साथ पार्टी के दो कार्यकर्ता भी थे। मैंने गाड़ी का गेट खोला तो उसमें शराब की बहुत बदबू भी आ रही थी। ड्राइवर नशे में धुत था। मैंने उससे कहा कि तुम घर जाओ, नहीं तो कहीं दुर्घटना कर दोगे। मैं गाड़ी खुद चलाकर ले गया और उसे स्टेशन पर उतार दिया। जहां गाड़ी खड़ी थी वहां सीसीटीवी की जांच करा ली जाए। उसमें दिख जाएगा कि क्या हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed