{"_id":"69485acf016fe93ccd01cf20","slug":"ganga-warriors-won-the-ipl-cricket-final-badaun-news-c-123-1-bdn1010-153311-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: आईपीएल क्रिकेट के फाइनल में गंगा वाॅरियर्स ने हासिल की जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: आईपीएल क्रिकेट के फाइनल में गंगा वाॅरियर्स ने हासिल की जीत
विज्ञापन
इस्लामनगर में ट्राफी के साथ विजयी गंगा वॉरियर्स के खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
इस्लामनगर। कस्बे में चल रहे आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में गंगा वॉरियर्स और किंग्स इलैवन का फाइनल मैच शानदार रहा। किंग्स इलेवन ने पहले खेल कर 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। गंगा वारियर्स ने 14 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर जीत अपनी झोली में डाल ली। गा वॉरियर्स के मोनू पाठक के छक्का से टीम को स्कोर 110 हो गया। मैन ऑफ द सीरीज विपिन प्रधान और मैन ऑफ द मैच का खिताब कपिल गुप्ता को दिया गया।
केएम इंटर कॉलेज के मैदान में आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी की तरफ से आखिरी दिन फाइनल मैच में किंग्स इलैवन ने 20 ओवर में जैसे तैसे 108 रन का लक्ष्य रखा। शानदार फील्डिंग व बोलिंग के बल पर दबदबा कायम रखा। गंगा वॉरियर्स ने तीन विकेट के नुकसान पर खेल रहे मोनू पाठक ने शानदार छक्का लगाकर गंगा वॉरियर्स को स्कोर 14 ओवर में ही 110 तक पहुंचा दिया। मोनू पाठक के छक्का मारते ही भारी भीड़ मैदान में भाग पड़ी और खिलाड़ियों को गोद में उठा लिया। अमरोहा से आए एसओजी के सिपाहियों ने साथी गौरव शर्मा की जीत पर क्रिकेट मैदान में खूब पटाखे छोड़े।
आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की तरफ से डब्बू रस्तोगी के परिजनों ने विजयी टीम को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। डब्बू रस्तोगी पुराने क्रिकेट खिलाड़ी रहे थे, अब वह इस दुनिया में नहीं हैं। मैन ऑफ द सीरीज विपिन प्रधान सिठोली को दी गई व मैन ऑफ द मैच कपिल गुप्ता को दिया गया। आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के दिलीप मित्तल ने सभी आगंतुकों व दर्शकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
दो पूर्व विधायकों ने भी लिया मैच का आनंद
मैच देखने वालों में प्रमुख लोगों में पूर्व विधायक भाजपा नेता दयासिंधु शंखधार ,पूर्व विधायक बिल्सी हाजी मुसर्रत अली उर्फ बिट्टन, कुलदीप गुप्ता जिला पंचायत सदस्य , शिखर गोयल, मुनेंद्र आर्य, नरेंद्र शर्मा, राजीव कटिहा मंडल अध्यक्ष, योगेश गुप्ता, सागर रस्तोगी आदि प्रमुख रहे।किसी भी अप्रिय घटना के लिए थाना पुलिस के कस्बा इंचार्ज प्रमोद सिसोदिया पुलिस टीम के साथ खेल मैदान में मौजूद रहे।
Trending Videos
केएम इंटर कॉलेज के मैदान में आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी की तरफ से आखिरी दिन फाइनल मैच में किंग्स इलैवन ने 20 ओवर में जैसे तैसे 108 रन का लक्ष्य रखा। शानदार फील्डिंग व बोलिंग के बल पर दबदबा कायम रखा। गंगा वॉरियर्स ने तीन विकेट के नुकसान पर खेल रहे मोनू पाठक ने शानदार छक्का लगाकर गंगा वॉरियर्स को स्कोर 14 ओवर में ही 110 तक पहुंचा दिया। मोनू पाठक के छक्का मारते ही भारी भीड़ मैदान में भाग पड़ी और खिलाड़ियों को गोद में उठा लिया। अमरोहा से आए एसओजी के सिपाहियों ने साथी गौरव शर्मा की जीत पर क्रिकेट मैदान में खूब पटाखे छोड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की तरफ से डब्बू रस्तोगी के परिजनों ने विजयी टीम को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। डब्बू रस्तोगी पुराने क्रिकेट खिलाड़ी रहे थे, अब वह इस दुनिया में नहीं हैं। मैन ऑफ द सीरीज विपिन प्रधान सिठोली को दी गई व मैन ऑफ द मैच कपिल गुप्ता को दिया गया। आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के दिलीप मित्तल ने सभी आगंतुकों व दर्शकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
दो पूर्व विधायकों ने भी लिया मैच का आनंद
मैच देखने वालों में प्रमुख लोगों में पूर्व विधायक भाजपा नेता दयासिंधु शंखधार ,पूर्व विधायक बिल्सी हाजी मुसर्रत अली उर्फ बिट्टन, कुलदीप गुप्ता जिला पंचायत सदस्य , शिखर गोयल, मुनेंद्र आर्य, नरेंद्र शर्मा, राजीव कटिहा मंडल अध्यक्ष, योगेश गुप्ता, सागर रस्तोगी आदि प्रमुख रहे।किसी भी अप्रिय घटना के लिए थाना पुलिस के कस्बा इंचार्ज प्रमोद सिसोदिया पुलिस टीम के साथ खेल मैदान में मौजूद रहे।
