{"_id":"68d59ccfb78241783f0ab2e7","slug":"girl-student-returning-from-coaching-crushed-by-truck-dies-badaun-news-c-123-1-sbly1018-147796-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: कोचिंग से लौट रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: कोचिंग से लौट रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौत
विज्ञापन
सार
सिलहरी के सुंदरनगर मोहल्ले में कोचिंग से लौट रही छात्रा मुस्कान की तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर उसकी पिटाई की। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया।
घटना स्थल पर खड़ा ट्रक। संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सिलहरी। कोचिंग से पैदल घर लौट रही मोहल्ला सुंदरनगर निवासी छात्रा मुस्कान को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव के लोगों ने ट्रक चालक को दौड़कर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जैसे-तैसे चालक को छुड़ाकर थाने लाई। छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मझिया रोड स्थित मोहल्ला सुंदरनगर निवासी शिशुपाल सिंह सरकारी अध्यापक हैं। उनकी बेटी मुस्कान दीप (20) होनहार थी। उसने नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर ली थी। इस समय वह कंप्यूटर सीख रही थी। दो दिन पहले ही उसने कोचिंग शुरू की थी। बृहस्पतिवार की शाम करीब छह बजे वह पैदल ही घर लौट रही थी।
मझिया रोड पर तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उसकाे रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक मौके पर छोड़कर चालक भागने लगा। गांव के लोगों ने दौड़कर उसको पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और चालक को लेकर थाने चली गई। इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सड़क हादसे में घायल राजमिस्त्री की हालत गंभीर
उझानी। तीन दिन पहले बदायूं रोड बाजार में सरौरा के पास किसी वाहन ने राजमिस्त्री गौतमपुरी मोहल्ला निवासी सुरेंद्र सिंह को रौंद दिया था। घायल सुरेंद्र के बेटे विकास ने बताया कि वह अपने पिता के साथ किसी वाहन के इंतजार में सड़क किनारे खड़े थे। अचानक किसी वाहन ने पिता को अपनी चपेट में ले लिया। जब वह कुछ समझ पाते चालक वाहन भगा ले गया। सुरेंद्र को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताते हुए विकास ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। संवाद
Trending Videos
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मझिया रोड स्थित मोहल्ला सुंदरनगर निवासी शिशुपाल सिंह सरकारी अध्यापक हैं। उनकी बेटी मुस्कान दीप (20) होनहार थी। उसने नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर ली थी। इस समय वह कंप्यूटर सीख रही थी। दो दिन पहले ही उसने कोचिंग शुरू की थी। बृहस्पतिवार की शाम करीब छह बजे वह पैदल ही घर लौट रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मझिया रोड पर तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उसकाे रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक मौके पर छोड़कर चालक भागने लगा। गांव के लोगों ने दौड़कर उसको पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और चालक को लेकर थाने चली गई। इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सड़क हादसे में घायल राजमिस्त्री की हालत गंभीर
उझानी। तीन दिन पहले बदायूं रोड बाजार में सरौरा के पास किसी वाहन ने राजमिस्त्री गौतमपुरी मोहल्ला निवासी सुरेंद्र सिंह को रौंद दिया था। घायल सुरेंद्र के बेटे विकास ने बताया कि वह अपने पिता के साथ किसी वाहन के इंतजार में सड़क किनारे खड़े थे। अचानक किसी वाहन ने पिता को अपनी चपेट में ले लिया। जब वह कुछ समझ पाते चालक वाहन भगा ले गया। सुरेंद्र को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताते हुए विकास ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। संवाद

घटना स्थल पर खड़ा ट्रक। संवाद
