बदायूं। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय व कस्तूरबा गांधी स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा हुई। पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। कक्षा एक से पांच तक मौखिक परीक्षा हुई, जबकि छह से आठ तक खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा स्काउटिंग की परीक्षाएं हुईं।
जिले में पहले दिन प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, संविलियन व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा की शुरुआत हुई। प्रथम पाली में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा आयोजित की गई। छोटे बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ सभी विषयों की मौखिक परीक्षाओं में हिस्सा लिया।
वहीं, कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए प्रथम पाली में बेसिक क्राफ्ट, संबंधित कला, कृषि एवं गृह शिल्प विषयों की परीक्षाएं संपन्न कराई गईं। जो दोपहर साढ़े बारह बजे से ढाई बजे तक हुई। इसमें खेल एवं शारीरिक शिक्षा व स्काउटिंग की परीक्षाएं आयोजित की गईं। विभाग के अनुसार जिले में कुल 2.91 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। इसमें से 288763 पहले दिन परीक्षा में शामिल हुए है। पहले दिन स्कूलों में संचल दल की निगरानी कम दिखाई दी। इस संबंध में बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी बीईओ और प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वह शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति कराए। कोई भी बच्चा परीक्षा देने से वंचित न रहे।