{"_id":"6939c669f9f968869b040044","slug":"the-bullet-fired-in-anger-hit-the-woman-reports-have-been-filed-by-both-sides-badaun-news-c-123-1-bdn1036-152592-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: गुस्से में चलाई गोली महिला को लगी, दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: गुस्से में चलाई गोली महिला को लगी, दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
वजीरगंज। कस्बा बगरैन में दंपती का विवाद सुलझाने के दौरान मंगलवार को हुई मारपीट व गोली कांड के मामले में पुलिस ने पत्नी के शिकायती पत्र पर पति समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं ननद के शिकायती पत्र पर भाई के ससुर व दोनों सालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। देर शाम तक दोनों पक्षों में फैसले की बात चलती रही।
बहू इंदु ने बताया कि उसकी शादी वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव करकटपुर निवासी आंशु पुत्र टीकाराम के साथ करीब आठ साल पहले हुई थी। उसके एक बेटा है। वह पति के साथ नोएडा में रहती है। नोएडा में पति के पास ननद ज्योति व ननदोई हिमांशु पहुंच गए। तीनों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की। भाई को फोन कर पूरी जानकारी दी, जिसके बाद भाई ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से जान बची।
अगले दिन आठ दिसंबर को वह अपने मायके बगरैन आ गई। नौ दिसंबर को पूर्वाह्न करीब 11 बजे पति, ननद, ननदोई, पति का मौसेरा भाई व सास तथा तीन लोग अज्ञात घर पर आ गए। आते ही सभी लोगों ने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। छोटे भाई प्रवीण पाराशरी को गंभीर चोटें आई हैं। बड़े भाई पुष्पेन्द्र पाराशरी की गर्दन दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर इंदु की ननद ज्योति शर्मा ने बताया कि वह बरेली के थाना भमोरा के गांव सरदार नगर की रहने वाली है। भाई आशुतोष मिश्रा की शादी इन्दु निवासी गांव बगरैन के साथ हुई थी। मेरा भाई व भाभी नोएडा में रहते हैं। भाई एवं भाभी में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। तब मैने अपनी भाभी इन्दु से दोनों को बैठाकर समझाने के लिए बरेली आने को कहा। जिस पर भाभी इन्दु ने कहा कि आप लोग बगरैन आ जाओ। वहीं पर बैठकर बातचीत करेंगे।
नौ दिसंबर को भाभी इन्दु एवं भाई आशुतोष मिश्रा बगरैन आ गए। तब बरेली से वह अपने पति हिमांशु शर्मा, पिता टीकाराम मिश्रा, मां प्रवेश कुमारी, मौसेरे भाई विवेक पाण्डेय के साथ बगरैन आए थे। बैठकर बातचीत करने लगे। इसी दौरान मेरी भाभी के दोनों भाइयों पुष्पेन्द्र और प्रवीण ने जान की मारने की नीयत से मेरी मां प्रवेश कुमारी पर दोनाली बन्दूक से फायर कर दिया। गोली उनके हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गईं। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दोनों ओर से मारपीट व जानलेवा हमला हुआ था। महिला को गोली लग गई थी, जबकि दूसरे पक्ष का युवक गंभीर घायल हो गया था। शिकायती पत्र के आधार पर दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच मेंं जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।-डॉ.बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी
Trending Videos
बहू इंदु ने बताया कि उसकी शादी वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव करकटपुर निवासी आंशु पुत्र टीकाराम के साथ करीब आठ साल पहले हुई थी। उसके एक बेटा है। वह पति के साथ नोएडा में रहती है। नोएडा में पति के पास ननद ज्योति व ननदोई हिमांशु पहुंच गए। तीनों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की। भाई को फोन कर पूरी जानकारी दी, जिसके बाद भाई ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से जान बची।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले दिन आठ दिसंबर को वह अपने मायके बगरैन आ गई। नौ दिसंबर को पूर्वाह्न करीब 11 बजे पति, ननद, ननदोई, पति का मौसेरा भाई व सास तथा तीन लोग अज्ञात घर पर आ गए। आते ही सभी लोगों ने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। छोटे भाई प्रवीण पाराशरी को गंभीर चोटें आई हैं। बड़े भाई पुष्पेन्द्र पाराशरी की गर्दन दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर इंदु की ननद ज्योति शर्मा ने बताया कि वह बरेली के थाना भमोरा के गांव सरदार नगर की रहने वाली है। भाई आशुतोष मिश्रा की शादी इन्दु निवासी गांव बगरैन के साथ हुई थी। मेरा भाई व भाभी नोएडा में रहते हैं। भाई एवं भाभी में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। तब मैने अपनी भाभी इन्दु से दोनों को बैठाकर समझाने के लिए बरेली आने को कहा। जिस पर भाभी इन्दु ने कहा कि आप लोग बगरैन आ जाओ। वहीं पर बैठकर बातचीत करेंगे।
नौ दिसंबर को भाभी इन्दु एवं भाई आशुतोष मिश्रा बगरैन आ गए। तब बरेली से वह अपने पति हिमांशु शर्मा, पिता टीकाराम मिश्रा, मां प्रवेश कुमारी, मौसेरे भाई विवेक पाण्डेय के साथ बगरैन आए थे। बैठकर बातचीत करने लगे। इसी दौरान मेरी भाभी के दोनों भाइयों पुष्पेन्द्र और प्रवीण ने जान की मारने की नीयत से मेरी मां प्रवेश कुमारी पर दोनाली बन्दूक से फायर कर दिया। गोली उनके हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गईं। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दोनों ओर से मारपीट व जानलेवा हमला हुआ था। महिला को गोली लग गई थी, जबकि दूसरे पक्ष का युवक गंभीर घायल हो गया था। शिकायती पत्र के आधार पर दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच मेंं जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।-डॉ.बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी
