{"_id":"69485b5998415deb3902c824","slug":"the-lives-of-both-brothers-could-have-been-saved-if-they-had-been-wearing-helmets-badaun-news-c-123-1-bdn1036-153333-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: हेलमेट पहने होते तो बच सकती थी दोनों भाइयों की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: हेलमेट पहने होते तो बच सकती थी दोनों भाइयों की जान
विज्ञापन
विज्ञापन
सिलहरी। हाईवे पर लखनपुर गांव के पास रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में मौत का कारण यातायात नियमों की अनदेखी बनी। घटना के समय दोनों बाइक सवार बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहे थे। एक ही बाइक पर तीन लोग सवार थे और बाइक की गति भी अधिक थी। घटनास्थल की तस्वीरें इस हादसे की भयावहता को दिखा रही हैं।
इस घटना में जान गंवाने वाले मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सिताबगंज निवासी कवेंद्र चार भाई थे। वह बड़ा था और अपने छोटे भाई राजेश व पिता सरनाम सिंह के साथ बदायूं में बन रही एक चाय फैक्टरी में मजदूरी कर रहे थे।
वहीं भूपेंद्र का शहर में ही अपने प्लॉट पर काम करा रहा था। परिवार के लोगों ने बताया कि बाइक सवार तीनों ही हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाते थे, लेकिन शाम को खाना ले जाने की जल्दी में हेलमेट ले जाना भूल गए थे। हादसे में दोनों भाइयों की सिर में गंभीर चोट आने से मौत होने की बात डॉक्टर ने बताई है। यदि वह हेलमेट लगाए होते तो शायद उनकी जान बच जाती।
Trending Videos
इस घटना में जान गंवाने वाले मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सिताबगंज निवासी कवेंद्र चार भाई थे। वह बड़ा था और अपने छोटे भाई राजेश व पिता सरनाम सिंह के साथ बदायूं में बन रही एक चाय फैक्टरी में मजदूरी कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं भूपेंद्र का शहर में ही अपने प्लॉट पर काम करा रहा था। परिवार के लोगों ने बताया कि बाइक सवार तीनों ही हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाते थे, लेकिन शाम को खाना ले जाने की जल्दी में हेलमेट ले जाना भूल गए थे। हादसे में दोनों भाइयों की सिर में गंभीर चोट आने से मौत होने की बात डॉक्टर ने बताई है। यदि वह हेलमेट लगाए होते तो शायद उनकी जान बच जाती।
