{"_id":"68c96f960ea7d1a90c01fc51","slug":"intake-plants-power-cut-drinking-water-crisis-expected-firozabad-news-c-169-1-sagr1025-156258-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: इंटेक प्लांट की बिजली गुल, पेयजल संकट की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: इंटेक प्लांट की बिजली गुल, पेयजल संकट की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 16 Sep 2025 07:39 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक
विज्ञापन
- इंटेक प्लांट से जलापूर्ति प्रभावित, चार प्रमुख पेयजल टंकियों से जुड़े कई मोहल्ला में बुधवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित
फिरोजाबाद। नंदपुर स्थित इंटेक प्लांट पर बिजली आपूर्ति मंगलवार दोपहर ठप हो गई। हाथवंत विद्युत उपकेंद्र पर आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण इंटेक प्लांट से डब्ल्यूटीपी सैलई पर जलापूर्ति प्रभावित हो गई। जलकल विभाग के अनुसार बुधवार की सुबह शहरी क्षेत्र के घरों में पेयजल किल्लत की आशंका है।
जेड़ाझाल परियोजना से जुड़े इंटेक प्लांट नंदपुर को हाथवंत स्थित विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति की जाती है। मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे विद्युत उपकेंद्र पर आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण इंटेक प्लांट पर बिजली आपूर्ति में कट लग गया। इंटेक प्लांट बंद होने से डब्ल्यूटीपी सैलई पर भी जलापूर्ति प्रभावित हो गई।जलकल विभाग नगर निगम सूत्रों के अनुसार समस्या के दृष्टिगत बुधवार को शहर में रसूलपुर,सत्यनगर टापा कला, नगला बरी गढैया स्थित उपरिगामी पेयजल टंकी से जुड़े मोहल्लों में पेयजल किल्लत रहने की आशंका है। महा प्रबंधक जलकल सतीश कुमार के मुताबिक इंटेक प्लांट पर बिजली आपूर्ति सुचारू किये जाने को प्रयास हो रहे हैं। उम्मीद है कि देर रात तक प्लांट पर विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।

Trending Videos
फिरोजाबाद। नंदपुर स्थित इंटेक प्लांट पर बिजली आपूर्ति मंगलवार दोपहर ठप हो गई। हाथवंत विद्युत उपकेंद्र पर आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण इंटेक प्लांट से डब्ल्यूटीपी सैलई पर जलापूर्ति प्रभावित हो गई। जलकल विभाग के अनुसार बुधवार की सुबह शहरी क्षेत्र के घरों में पेयजल किल्लत की आशंका है।
जेड़ाझाल परियोजना से जुड़े इंटेक प्लांट नंदपुर को हाथवंत स्थित विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति की जाती है। मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे विद्युत उपकेंद्र पर आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण इंटेक प्लांट पर बिजली आपूर्ति में कट लग गया। इंटेक प्लांट बंद होने से डब्ल्यूटीपी सैलई पर भी जलापूर्ति प्रभावित हो गई।जलकल विभाग नगर निगम सूत्रों के अनुसार समस्या के दृष्टिगत बुधवार को शहर में रसूलपुर,सत्यनगर टापा कला, नगला बरी गढैया स्थित उपरिगामी पेयजल टंकी से जुड़े मोहल्लों में पेयजल किल्लत रहने की आशंका है। महा प्रबंधक जलकल सतीश कुमार के मुताबिक इंटेक प्लांट पर बिजली आपूर्ति सुचारू किये जाने को प्रयास हो रहे हैं। उम्मीद है कि देर रात तक प्लांट पर विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन