{"_id":"68c998c7cdfbb05799075e4f","slug":"three-members-of-family-including-mother-and-son-became-victims-of-poisoning-in-kalindi-express-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: कालिंदी एक्सप्रेस में जहरखुरानी का शिकार हुए मां-बेटे समेत तीन लोग, शिकोहाबाद में भी एक यात्री मिला बेहोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कालिंदी एक्सप्रेस में जहरखुरानी का शिकार हुए मां-बेटे समेत तीन लोग, शिकोहाबाद में भी एक यात्री मिला बेहोश
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 16 Sep 2025 10:35 PM IST
विज्ञापन
सार
मैनपुरी में आरपीएफ की टीम ने जहरखुरानी के शिकार यात्रियों को अटेंड किया। इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसी ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रहा 22 वर्षीय कन्हैया, जो उन्नाव के मलिधान पुरवा का रहने वाला है, भी जहरखुरानी का शिकार हो गया।

अस्पताल में भर्ती रेल यात्री।
- फोटो : संवाद न्यूूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के भिवानी से कानपुर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस में मंगलवार को जहरखुरानी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य और एक अन्य यात्री शिकार हुए। सभी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मैनपुरी के थाना बरनाहल के गांव शहीदाबाद निवासी 38 वर्षीय राधाश्री अपने बेटों 33 वर्षीय बलजीत और 17 वर्षीय गुरुदीप के साथ भिवानी से कानपुर जा रही थीं। ट्रेन जब सुबह 3:50 बजे टूंडला पहुंची, तो टूंडला आरपीएफ के जवानों ने एस-1 कोच में उन्हें बेहोशी की हालत में पाया।
सूचना मिलने पर मैनपुरी में आरपीएफ की टीम ने उन्हें अटेंड किया और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसी ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रहा 22 वर्षीय कन्हैया, जो उन्नाव के मलिधान पुरवा का रहने वाला है, भी जहरखुरानी का शिकार हो गया। उसे शिकोहाबाद में जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने बेहोशी की हालत में ट्रेन से उतारा।
इलाज के लिए उसे संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि उन्हें मैनपुरी आरपीएफ चौकी से इस घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद बेहोश यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Trending Videos
मैनपुरी के थाना बरनाहल के गांव शहीदाबाद निवासी 38 वर्षीय राधाश्री अपने बेटों 33 वर्षीय बलजीत और 17 वर्षीय गुरुदीप के साथ भिवानी से कानपुर जा रही थीं। ट्रेन जब सुबह 3:50 बजे टूंडला पहुंची, तो टूंडला आरपीएफ के जवानों ने एस-1 कोच में उन्हें बेहोशी की हालत में पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर मैनपुरी में आरपीएफ की टीम ने उन्हें अटेंड किया और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसी ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रहा 22 वर्षीय कन्हैया, जो उन्नाव के मलिधान पुरवा का रहने वाला है, भी जहरखुरानी का शिकार हो गया। उसे शिकोहाबाद में जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने बेहोशी की हालत में ट्रेन से उतारा।
इलाज के लिए उसे संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि उन्हें मैनपुरी आरपीएफ चौकी से इस घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद बेहोश यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया।