{"_id":"68c96edb6e4596fd7b01e7e0","slug":"negligence-in-igrs-notice-issued-to-many-officials-including-bsa-firozabad-news-c-169-1-sagr1022-156255-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: आईजीआरएस में लापरवाही, बीएसए सहित कई अधिकारियों को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: आईजीआरएस में लापरवाही, बीएसए सहित कई अधिकारियों को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 16 Sep 2025 07:36 PM IST
विज्ञापन

कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा करते डीएम रमेश रंजन व अन्य अधिकारी। स्रोत सूचना विभाग
विज्ञापन
- डीएम ने प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की, लापरवाह अधिकारियों पर होगी एफआईआर
- एडीओ पंचायत शिकोहाबाद का वेतन काटने के आदेश, तहसीलदार फिरोजाबाद, टूंडला, जसराना से मांगा स्पष्टीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। डीएम ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की, जिसमें लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए। डीएम ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि भविष्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में बीएसए आशीष पांडेय, डीसी मनरेगा सुभाष चंद्र और बीडीओ टूंडला प्रभात रंजन को आईजीआरएस का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को असंतुष्ट फीडबैक मिलने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए गए। एक्सईएन विद्युत ग्रामीण को असंतुष्ट फीडबैक और शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होने पर चार्जशीट देने का आदेश दिया गया। तहसीलदार जसराना, टूंडला और फिरोजाबाद को शिकायतों का ठीक से निस्तारण न करने पर स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश दिए गए।
बैठक में अनुपस्थित रहने पर एडीओ पंचायत शिकोहाबाद का वेतन काटने का आदेश दिया गया। ईओ टूंडला को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में किसी भी अधिकारी द्वारा बार-बार ऐसा किए जाने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बैठक में सीडीओ शत्रुघ्न वैश्य, एडीएम न्यायिक संगीता गौतम, सीएमओ डॉ. रामबदन राम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Trending Videos
- एडीओ पंचायत शिकोहाबाद का वेतन काटने के आदेश, तहसीलदार फिरोजाबाद, टूंडला, जसराना से मांगा स्पष्टीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। डीएम ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की, जिसमें लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए। डीएम ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि भविष्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में बीएसए आशीष पांडेय, डीसी मनरेगा सुभाष चंद्र और बीडीओ टूंडला प्रभात रंजन को आईजीआरएस का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला प्रोबेशन अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को असंतुष्ट फीडबैक मिलने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए गए। एक्सईएन विद्युत ग्रामीण को असंतुष्ट फीडबैक और शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होने पर चार्जशीट देने का आदेश दिया गया। तहसीलदार जसराना, टूंडला और फिरोजाबाद को शिकायतों का ठीक से निस्तारण न करने पर स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश दिए गए।
बैठक में अनुपस्थित रहने पर एडीओ पंचायत शिकोहाबाद का वेतन काटने का आदेश दिया गया। ईओ टूंडला को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में किसी भी अधिकारी द्वारा बार-बार ऐसा किए जाने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बैठक में सीडीओ शत्रुघ्न वैश्य, एडीएम न्यायिक संगीता गौतम, सीएमओ डॉ. रामबदन राम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।