{"_id":"68c96f34cb6c62748305ab8d","slug":"teachers-protest-against-tet-requirement-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-156261-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: टीईटी अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: टीईटी अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 16 Sep 2025 07:37 PM IST
विज्ञापन

जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपतेे शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. शौर्यदेवमणि यादव एवं अन्य शिक्ष
विज्ञापन
- शिक्षक बोले, जल्द नहीं मिली राहत तो दिल्ली तक करेंगे आंदोलन
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मंगलवार को जिलेभर के सैकड़ों शिक्षक जिला मुख्यालय पर एकत्र हुए। सेवारत शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष डॉ. शौर्य देवमणि ने कहा कि शिक्षकों को मानसिक तनाव दिया जा रहा है। शिक्षक पहले से ही कई चुनौतियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में यह फैसला उनके लिए दोहरी सजा जैसा है। महानगर अध्यक्ष कल्पना राजौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा की बात आश्वस्त करती है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा, सेवारत शिक्षकों को टीईटी देना न केवल अव्यवहारिक है, बल्कि अपमानजनक भी है। हम चाहते हैं कि सरकार लिखित रूप में स्पष्ट आदेश जारी करे कि वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों को परीक्षा से छूट दी जाएगी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई निर्णय नहीं हुआ, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान टीईटी थोपना बंद करो, सेवारत शिक्षकों का अपमान नहीं सहेंगे जैसे नारों से जिला मुख्यालय गूंज उठा।
ज्ञापन देने वालों में रंजीत सिंह, प्रद्युम्न कुमार, वीरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, आलोक चौहान, धीरेंद्र कुमार, नीलेश कुमार, बिपेंद्र कुमार, कुलदीप उपाध्याय, विश्वनाथ सिंह, अमित कुमार, प्रेमप्रकाश कुशवाह और मुलायम सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मंगलवार को जिलेभर के सैकड़ों शिक्षक जिला मुख्यालय पर एकत्र हुए। सेवारत शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष डॉ. शौर्य देवमणि ने कहा कि शिक्षकों को मानसिक तनाव दिया जा रहा है। शिक्षक पहले से ही कई चुनौतियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में यह फैसला उनके लिए दोहरी सजा जैसा है। महानगर अध्यक्ष कल्पना राजौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा की बात आश्वस्त करती है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा, सेवारत शिक्षकों को टीईटी देना न केवल अव्यवहारिक है, बल्कि अपमानजनक भी है। हम चाहते हैं कि सरकार लिखित रूप में स्पष्ट आदेश जारी करे कि वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों को परीक्षा से छूट दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई निर्णय नहीं हुआ, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान टीईटी थोपना बंद करो, सेवारत शिक्षकों का अपमान नहीं सहेंगे जैसे नारों से जिला मुख्यालय गूंज उठा।
ज्ञापन देने वालों में रंजीत सिंह, प्रद्युम्न कुमार, वीरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, आलोक चौहान, धीरेंद्र कुमार, नीलेश कुमार, बिपेंद्र कुमार, कुलदीप उपाध्याय, विश्वनाथ सिंह, अमित कुमार, प्रेमप्रकाश कुशवाह और मुलायम सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।