{"_id":"5f1b36c38ebc3e636d3acc6e","slug":"accident-ghatampur-news-knp57309954","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रैक्टर की टक्कर से कार सवार दो लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रैक्टर की टक्कर से कार सवार दो लोग घायल
विज्ञापन
accident
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर/पतारा (कानपुर)। कानपुर-सागर राजमार्ग पर स्थित प्रतापपुर गांव के सामने गुरुवार देररात तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की टक्कर होने से कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर दोनों को हैलट अस्पताल (कानपुर) रेफर किया गया।
गुरुवार की देररात ग्राम परेहटा थाना सिसोलर (हमीरपुर) निवासी देव स्वरूप द्विवेदी (26), हमीरपुर के लक्ष्मीबाई तिराहा निवासी मानस पांडेय (18)
के साथ कार से कानपुर जा रहा था। कार देव स्वरूप चला रहा था। कानपुर-सागर राजमार्ग पर स्थित प्रतापपुर (पतारा) गांव के सामने पहुंचे ही थे, तभी ट्रैक्टर से कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे के बाद चालक अपना ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकलवाने के बाद सीएचसी पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों युवकों को कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने कार और ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है। इधर, एक अन्य हादसे में भाट गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक शिवम (19) निवासी बारादौलतपुर (घाटमपुर) घायल हो गया। सीएचसी पतारा से उसको भी कानपुर रेफर किया गया है। हादसा गुरुवार की देररात हुआ। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए था।
Trending Videos
गुरुवार की देररात ग्राम परेहटा थाना सिसोलर (हमीरपुर) निवासी देव स्वरूप द्विवेदी (26), हमीरपुर के लक्ष्मीबाई तिराहा निवासी मानस पांडेय (18)
के साथ कार से कानपुर जा रहा था। कार देव स्वरूप चला रहा था। कानपुर-सागर राजमार्ग पर स्थित प्रतापपुर (पतारा) गांव के सामने पहुंचे ही थे, तभी ट्रैक्टर से कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे के बाद चालक अपना ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकलवाने के बाद सीएचसी पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों युवकों को कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने कार और ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है। इधर, एक अन्य हादसे में भाट गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक शिवम (19) निवासी बारादौलतपुर (घाटमपुर) घायल हो गया। सीएचसी पतारा से उसको भी कानपुर रेफर किया गया है। हादसा गुरुवार की देररात हुआ। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए था।
