{"_id":"5f134fe98ebc3e9f624f429a","slug":"crime-ghatampur-news-knp571969725","type":"story","status":"publish","title_hn":"दबाव बनाने को झूठी रिपोर्ट लिखाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दबाव बनाने को झूठी रिपोर्ट लिखाने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर। दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ससुरालियों ने बहू, उसकी मां और दो भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। जानकारी होने पर युवती ने सीओ से शिकायत कर कहा कि उस पर दबाव बनाने के लिए झूठी रिपोर्ट लिखाई गई है। सीओ ने चौकी इंचार्ज और कोतवाल से स्पष्टीकरण तलब किया है।
कानपुर देहात के शाहजहांपुर (सट्टी) निवासी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि उसने अपनी बहन राखी उर्फ मीनाक्षी की शादी 17 अप्रैल 2019 को पतारा (घाटमपुर) निवासी राजीव गुप्ता के साथ की थी। बेटी पैदा होते ही राखी की ससुराल वालों का रुख बदल गया। दहेज में और पैसों की मांग करने के साथ ही मारपीट की जाने लगी। राखी नौ मई को पुलिस चौकी पतारा पहुंची और शिकायत की। चौकी इंचार्ज ने ससुराल वालों को बुलाकर समझौता लिखवाया।
कागज अपने पास रखने के बाद घर भेज दिया। फिर प्रताड़ित किए जाने पर राखी ने 16 जून को अपने पति और देवर समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करा दी। दो जुलाई को उसके देवर संजीव कुमार गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने राखी, उसके दो भाइयों और मां के खिलाफ घर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करी ली। शनिवार को राखी और उसका भाई घाटमपुर आए। उन्होंने सीओ रवि कुमार सिंंह से मिलकर सारी घटना बताई। सीओ ने संबंधित प्रकरण में पतारा चौकी इंचार्ज और कोतवाल से स्पष्टीकरण तलब किया है।
Trending Videos
कानपुर देहात के शाहजहांपुर (सट्टी) निवासी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि उसने अपनी बहन राखी उर्फ मीनाक्षी की शादी 17 अप्रैल 2019 को पतारा (घाटमपुर) निवासी राजीव गुप्ता के साथ की थी। बेटी पैदा होते ही राखी की ससुराल वालों का रुख बदल गया। दहेज में और पैसों की मांग करने के साथ ही मारपीट की जाने लगी। राखी नौ मई को पुलिस चौकी पतारा पहुंची और शिकायत की। चौकी इंचार्ज ने ससुराल वालों को बुलाकर समझौता लिखवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कागज अपने पास रखने के बाद घर भेज दिया। फिर प्रताड़ित किए जाने पर राखी ने 16 जून को अपने पति और देवर समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करा दी। दो जुलाई को उसके देवर संजीव कुमार गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने राखी, उसके दो भाइयों और मां के खिलाफ घर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करी ली। शनिवार को राखी और उसका भाई घाटमपुर आए। उन्होंने सीओ रवि कुमार सिंंह से मिलकर सारी घटना बताई। सीओ ने संबंधित प्रकरण में पतारा चौकी इंचार्ज और कोतवाल से स्पष्टीकरण तलब किया है।
