{"_id":"5f19e97a8ebc3e63d554ce45","slug":"crime-ghatampur-news-knp57289424","type":"story","status":"publish","title_hn":"शैतान से कम नहीं है मां का हत्यारोपी कल्ली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शैतान से कम नहीं है मां का हत्यारोपी कल्ली
विज्ञापन
crime
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किरांव में बुधवार की देरशाम मां सुनीता (55) की ईंट से सिर कूच कर हत्या करने वाला विजय प्रताप उर्फ कल्ली सिंह किसी शैतान से कम नहीं है। गांववालों के मुताबिक, घटना से पूर्व मां की पिटाई की थी। वृद्धा ने जान बचाने को बाउंड्री पर चढ़कर कूदने की कोशिश की तो पैर पकड़कर घसीटा और जमीन पर पटकने के बाद ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी थी। आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
बुजुर्ग मां की हत्या करने वाले विजय प्रताप उर्फ कल्ली सिंह के खिलाफ कोतवाली घाटमपुर में 2014 से लेकर 2019 तक 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें घर में घुसकर मारपीट करना, जान से मारने की नियत से हमला करना, छेड़खानी, दलित उत्पीड़न, छीना-झपटी, आगजनी और लूटपाट के साथ बिजली कर्मियों पर हमला और मारपीट करने से संबंधित हैं। कोतवाल सच्चिदानंद त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ और मामले तलाशे जा रहे हैं। बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है, उसे शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा।
गांववालों ने बताया कि हत्या आरोपी की हरकतों से परेशान पत्नी मायके में रह रही है। मृतका सुनीता आंगनबाड़ी में सहायिका थी। बुधवार सुबह आरोपी कानपुर से गांव लौटा था, और मां को बैंक ले जाकर उसके खाते से शराब पीने के लिए जबरन दो हजार रुपये निकलवाए थे। शाम को और पैसे मांगने लगा। असमर्थता जताने पर मां हत्या कर दी थी। गांववालों को उसकी करतूत का पता चल गया था। आक्रोशित लोगों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
गांव में है आतंक, लोग भय खाते हैं
घाटमपुर। कल्ली सिंह का गांव में खासा आतंक है। कोई भी उसके खिलाफ मुंह खोलने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि छह माह पहले गांव पंचायत की ओर से हो रहे नाली-खड़ंजा निर्माण कार्य के दौरान कल्ली सिंह ने काम करवा रहे ठेकेदार को पीटा था। बिजली विभाग के अधिकारी को लाठी लेकर दौड़ाया था। बताया कि कल्ली के डर से पिता और बड़े भाई कानपुर में रह रहे हैं।
Trending Videos
बुजुर्ग मां की हत्या करने वाले विजय प्रताप उर्फ कल्ली सिंह के खिलाफ कोतवाली घाटमपुर में 2014 से लेकर 2019 तक 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें घर में घुसकर मारपीट करना, जान से मारने की नियत से हमला करना, छेड़खानी, दलित उत्पीड़न, छीना-झपटी, आगजनी और लूटपाट के साथ बिजली कर्मियों पर हमला और मारपीट करने से संबंधित हैं। कोतवाल सच्चिदानंद त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ और मामले तलाशे जा रहे हैं। बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है, उसे शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांववालों ने बताया कि हत्या आरोपी की हरकतों से परेशान पत्नी मायके में रह रही है। मृतका सुनीता आंगनबाड़ी में सहायिका थी। बुधवार सुबह आरोपी कानपुर से गांव लौटा था, और मां को बैंक ले जाकर उसके खाते से शराब पीने के लिए जबरन दो हजार रुपये निकलवाए थे। शाम को और पैसे मांगने लगा। असमर्थता जताने पर मां हत्या कर दी थी। गांववालों को उसकी करतूत का पता चल गया था। आक्रोशित लोगों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
गांव में है आतंक, लोग भय खाते हैं
घाटमपुर। कल्ली सिंह का गांव में खासा आतंक है। कोई भी उसके खिलाफ मुंह खोलने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि छह माह पहले गांव पंचायत की ओर से हो रहे नाली-खड़ंजा निर्माण कार्य के दौरान कल्ली सिंह ने काम करवा रहे ठेकेदार को पीटा था। बिजली विभाग के अधिकारी को लाठी लेकर दौड़ाया था। बताया कि कल्ली के डर से पिता और बड़े भाई कानपुर में रह रहे हैं।
