{"_id":"5f1b360c8ebc3ea072615b60","slug":"crime-ghatampur-news-knp573099445","type":"story","status":"publish","title_hn":"किसान के घर पर धावा बोल जेवर-नगदी चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किसान के घर पर धावा बोल जेवर-नगदी चोरी
विज्ञापन
crime
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
भीतरगांव (कानपुर)। गुरुवार की देर रात चोरों ने निबिया गांव के एक मकान में धावा बोलकर जेवर-नगदी समेत करीब ढाई लाख रुपये का माल पार कर दिया। भीतरगांव चौकी पहुंचे गृहस्वामी को पुलिस ने समझा-बुझाकर चलता कर दिया। थाने में मामले की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई है।
रंजीत कुशवाहा किसान है। बताया कि रात में वह परिवार के सदस्यों के साथ मकान के बाहरी हिस्से में सोया था। देर रात चोर मकान के पिछवाड़े की ओर से घर में दाखिल हुए।
कमरे का ताला तोड़ने के बाद अंदर घुसे और वहां रखे बक्से-अटैची खोलकर उनके अंदर रखे सोने-चांदी के जेवर और नगदी समेटने के बाद छत के रास्ते से ही फरार हो गए। चोरों ने दो अटैचियों को मकान की छत पर ले जाकर खोला।
रंजीत ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते परिवार के सदस्य कूलर चलाकर सोए हुए थे, जिसके चलते उनको कोई नहीं सुनाई दी। शुक्रवार की सुबह जागने पर घरवालों को चोरी की घटना की जानकारी हुई। गृहस्वामी ने बताया कि चोर सोने की झुमकी, बाला, मंगलसूत्र, गले का हार, अंगूठी, चांदी की पायल और 22 हजार रुपये ले गए हैं। भीतरगांव चौकी इंचार्ज राजेश बाजपेई ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद घटना की रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी।
Trending Videos
रंजीत कुशवाहा किसान है। बताया कि रात में वह परिवार के सदस्यों के साथ मकान के बाहरी हिस्से में सोया था। देर रात चोर मकान के पिछवाड़े की ओर से घर में दाखिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमरे का ताला तोड़ने के बाद अंदर घुसे और वहां रखे बक्से-अटैची खोलकर उनके अंदर रखे सोने-चांदी के जेवर और नगदी समेटने के बाद छत के रास्ते से ही फरार हो गए। चोरों ने दो अटैचियों को मकान की छत पर ले जाकर खोला।
रंजीत ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते परिवार के सदस्य कूलर चलाकर सोए हुए थे, जिसके चलते उनको कोई नहीं सुनाई दी। शुक्रवार की सुबह जागने पर घरवालों को चोरी की घटना की जानकारी हुई। गृहस्वामी ने बताया कि चोर सोने की झुमकी, बाला, मंगलसूत्र, गले का हार, अंगूठी, चांदी की पायल और 22 हजार रुपये ले गए हैं। भीतरगांव चौकी इंचार्ज राजेश बाजपेई ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद घटना की रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी।
