{"_id":"5f15f7138ebc3e638b193419","slug":"kanpur-city-news-ghatampur-news-knp5723321166","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो दिनों से लापता वृद्धा का शव बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो दिनों से लापता वृद्धा का शव बरामद
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर। कोतवाली घाटमपुर के गांव शीतलपुर (परास) से दो दिन पहले लापता हुई वृद्धा का शव सजेती थनाक्षेत्र के गुजेला गांव के पास एक खेत में पड़ा मिला। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की।
शीतलपुर गांव निवासी देशराज पाल ने बताया कि उसकी मां रामकिशोरी पाल (55) मानसिक रूप से बीमार थी। 18 जुलाई की शाम करीब 5 बजे वह अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन, नहीं मिली तो रविवार को घाटमपुर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
इधर, सोमवार की दोपहर किसी चरवाहे ने गुजेला गांव की दक्षिणी नोन नदी पुल से अमौली गांव की तरफ एक खेत में महिला का शव पड़ा देखा। महिला का शव कानपुर-सागर राजमार्ग के किनारे खेत के अंदर पड़ा था। उसने इसकी जानकारी गांववालों की दी। सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसकी पहचान कराने की प्रक्रिया शुरू की। जिस पर पता चला कि इस हुलिया की एक महिला की गुमशुदगी घाटमपुर कोतवाली में दर्ज है। इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे वृद्धा के बेटे देशराज पाल और गांव के अन्य लोगों ने उसकी पहचान की। सजेती एसओ अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला का शव करीब दो दिन पुराना है। उसकी शिनाख्त हो गई है शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Trending Videos
शीतलपुर गांव निवासी देशराज पाल ने बताया कि उसकी मां रामकिशोरी पाल (55) मानसिक रूप से बीमार थी। 18 जुलाई की शाम करीब 5 बजे वह अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन, नहीं मिली तो रविवार को घाटमपुर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, सोमवार की दोपहर किसी चरवाहे ने गुजेला गांव की दक्षिणी नोन नदी पुल से अमौली गांव की तरफ एक खेत में महिला का शव पड़ा देखा। महिला का शव कानपुर-सागर राजमार्ग के किनारे खेत के अंदर पड़ा था। उसने इसकी जानकारी गांववालों की दी। सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसकी पहचान कराने की प्रक्रिया शुरू की। जिस पर पता चला कि इस हुलिया की एक महिला की गुमशुदगी घाटमपुर कोतवाली में दर्ज है। इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे वृद्धा के बेटे देशराज पाल और गांव के अन्य लोगों ने उसकी पहचान की। सजेती एसओ अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला का शव करीब दो दिन पुराना है। उसकी शिनाख्त हो गई है शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
