{"_id":"697dc6aeb86a3e01160dc3f9","slug":"violence-and-stone-pelting-for-protesting-against-molestation-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: महिला से छेड़खानी और अभद्रता की विरोध करने पर मारपीट- पथराव, कुछ लोग लिए हिरासत में, पुलिस तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: महिला से छेड़खानी और अभद्रता की विरोध करने पर मारपीट- पथराव, कुछ लोग लिए हिरासत में, पुलिस तैनात
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:39 PM IST
विज्ञापन
सार
घटना का वीडियो भी बना है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें एक युवक छत से ईंट फेंकता नजर आ रहा है। छानबीन के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
गांव महौ में छत पुर हुए पथराव को दिखाता युवक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस जंक्शन के गांव महौ में छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने एक परिवार को पीटा तथा घर पर पथराव कर दिया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख हमलावर भाग गए। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी है। सीओ ने कहा है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
पीड़ित महिला ने बताया कि 30 जनवरी की सुबह वह घर से खेत की ओर जा रहीं थीं। रास्ते में कुछ युवक खड़े थे। इनमें से एक युवक ने उनको कोहनी मार दी, जब महिला ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी। वह वापस घर के लिए लौटीं। आरोप है कि दो युवक पीछे-पीछे घर तक आ गए और गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर महिला के पति व परिवार के अन्य लोगों को पीट दिया। कुछ देर बाद युवकों के दूसरे साथी भी वहां पहुंच गए तथा परिजनों को पीटा। महिला का पूरा परिवार खुद को बचाने के लिए घर में बंद हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला का आरोप है कि इसके बाद हमलावर युवक अपनी छत पर पहुंच गए। वहां से उनके घर पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। परिवार ने जैसे-तैसे खुद को बचाया। हालात बेकाबू होने पर पीड़िता ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद दो पीआरवी मौके पर पहुंची, जिन्हें देख कर हमलावर भाग गए। छानबीन के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
घटना का वीडियो भी बना है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें एक युवक छत से ईंट फेंकता नजर आ रहा है। सीओ सिकंदराराऊ जेएन अस्थाना ने बताया कि फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है, पुलिस तैनात है। हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
