{"_id":"68c96df6caf753f912061334","slug":"jhansi-student-in-bu-said-campus-environment-is-dirty-investigation-ordered-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: बीयू में छात्रा ने दाखिला लेने का फैसला बदला, बोली- कैंपस का माहौल गंदा, कुलसचिव ने दिए जांच के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: बीयू में छात्रा ने दाखिला लेने का फैसला बदला, बोली- कैंपस का माहौल गंदा, कुलसचिव ने दिए जांच के आदेश
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 16 Sep 2025 07:32 PM IST
विज्ञापन
सार
एक छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह बता रही है कि वह 11 सितंबर को बीएससी एग्रीकल्चर में दाखिला लेने के लिए कृषि विभाग गई थी, जहां मनचले ने अपने साथियों के साथ अभद्रता व अश्लील टिप्पणी की।

बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कृषि विभाग में दाखिला लेने गई छात्रा से कुछ मनचले युवाओं ने अभद्र व अश्लील टिप्पणी कर दी। इससे आहत छात्रा ने न सिर्फ दाखिला लेने का फैसला बदल दिया। आरोप लगाया विवि कैंपस का माहौल छात्राओं के लिए गंदा और निराशाजनक है। वहीं, कुलसचिव ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को जांच के आदेश कर दिए हैं।

Trending Videos
एक छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंह ढके हुए हैं। वीडियो में छात्रा बता रही है कि वह 11 सितंबर को बीएससी एग्रीकल्चर में दाखिला लेने के लिए कृषि विभाग गई थी, जहां लाल शर्ट पहने मनचले ने अपने साथियों के साथ अभद्रता व अश्लील टिप्पणी की। इससे सहमी छात्रा ने प्रवेश लेने का फैसला बदला और अब दूसरी जगह प्रवेश लिया है। छात्रा का आरोप है कि कैंपस का माहौल छात्राओं के लिए गंदा और निराशाजनक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, कुलसचिव राजबहादुर ने बताया कि कपड़े से मुंह ढके एक लड़की का वीडियो मिला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रॉक्टोरियल बोर्ड को जांच करने के आदेश दे दिए हैं। इसमें जो भी छात्र दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए निष्कासित किया जाएगा। कुलसचिव का कहना है कि वीडियो की सत्यता की भी जांच की जाएगी। अभी तक इसकी कोई शिकायत नहीं मिली है।