{"_id":"69541e2a3a4ba34f61006977","slug":"a-teenage-girl-who-had-come-to-attend-the-urs-festival-was-allegedly-abducted-and-gang-raped-kannauj-news-c-214-1-knj1005-142467-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: उर्स देखने आई किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: उर्स देखने आई किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
सौरिख। एक माह पहले उर्स में आई किशोरी का गांव के ही युवक ने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। इसके बाद एक इमारत में ले जाकर अश्लील वीडियो बनाया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बदनामी से बचने के लिए किशोरी के परिजनों ने युवक के घर वालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। शादी को लेकर आरोपी के परिजन एक माह से गुमराह कर रहे थे जिससे परेशान किशोरी ने मंगलवार को कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने बताया कि 24 नवंबर को परिजनों के साथ सौरिख में मुशायरा सुनने आई थीं। रात 12 बजे लघुशंका के लिए पास में ही गली में गई थी। वहां गांव के ही एक युवक ने तीन साथियों के साथ उसे पकड़ लिया और मुंह बंद करके कार में डालकर ले गए। आरोप है कि इन युवकों ने सुनसान स्थान पर एक इमारत में ले जाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया और वायरल कर देने की धमकी देते हुए सामूहिक दुष्कर्म किया।
गांव पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन शिकायत लेकर युवक के घर गए तो उन लोगों ने गालीगलौज करते हुए कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। किशोरी के पिता ने बताया कि गांव के लोगों की सलाह पर युवक के परिजनों के सामने बेटी की शादी का प्रस्ताव रखा। एक माह से यह लोग उसे गुमराह कर रहे हैं। तब किशोरी ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी। थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने बताया कि 24 नवंबर को परिजनों के साथ सौरिख में मुशायरा सुनने आई थीं। रात 12 बजे लघुशंका के लिए पास में ही गली में गई थी। वहां गांव के ही एक युवक ने तीन साथियों के साथ उसे पकड़ लिया और मुंह बंद करके कार में डालकर ले गए। आरोप है कि इन युवकों ने सुनसान स्थान पर एक इमारत में ले जाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया और वायरल कर देने की धमकी देते हुए सामूहिक दुष्कर्म किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन शिकायत लेकर युवक के घर गए तो उन लोगों ने गालीगलौज करते हुए कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। किशोरी के पिता ने बताया कि गांव के लोगों की सलाह पर युवक के परिजनों के सामने बेटी की शादी का प्रस्ताव रखा। एक माह से यह लोग उसे गुमराह कर रहे हैं। तब किशोरी ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी। थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
