{"_id":"69541e0dedf6cb159d036177","slug":"four-years-worth-of-stipends-are-overdue-caregivers-stage-protest-kannauj-news-c-214-1-knj1006-142470-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: चार साल का मानदेय बकाया, केयर टेकर्स का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: चार साल का मानदेय बकाया, केयर टेकर्स का प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। जिले की 499 ग्राम पंचायतों में 472 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया था। देखरेख के लिए 407 केयर टेकर भी रखे गए हैं जिन्हें छह हजार रुपये दिए जाते हैं। केयर टेकर्स ने बकाया मानदेय की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में मंगलवार को प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें काफी समय से वेतन नहीं मिला है। कई केयर टेकर्स का तो चार साल से मानदेय बकाया है।
महिलाएं जनसमर्थ कल्याणकारी एसोसिएशन के बैनर तले समूह संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार की अगुवाई में केयर टेकर्स कलक्ट्रेट पहुंचीं। उन्होंने बताया कि जब वह प्रधान और सचिव से मानदेय की मांग करती हैं, तो उन्हें काम से निकालने और धमकी देने की बात कही जाती है। उन्होंने मांग की कि उनके बकाया मानदेय का तुरंत भुगतान किया जाए। साथ ही भविष्य में भी समय पर मानदेय मिलने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इसके बाद केयर टेकर्स ने डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। बताया कि सामुदायिक शौचालयों में कार्यरत इन महिलाओं की समस्या राष्ट्रीय अध्यक्ष के संज्ञान में है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या के समाधान के लिए उनके स्तर से भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यदि समय रहते समस्या का समाधान न किया गया तो महिलाओं के हित के लिए बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
Trending Videos
महिलाएं जनसमर्थ कल्याणकारी एसोसिएशन के बैनर तले समूह संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार की अगुवाई में केयर टेकर्स कलक्ट्रेट पहुंचीं। उन्होंने बताया कि जब वह प्रधान और सचिव से मानदेय की मांग करती हैं, तो उन्हें काम से निकालने और धमकी देने की बात कही जाती है। उन्होंने मांग की कि उनके बकाया मानदेय का तुरंत भुगतान किया जाए। साथ ही भविष्य में भी समय पर मानदेय मिलने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद केयर टेकर्स ने डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। बताया कि सामुदायिक शौचालयों में कार्यरत इन महिलाओं की समस्या राष्ट्रीय अध्यक्ष के संज्ञान में है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या के समाधान के लिए उनके स्तर से भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यदि समय रहते समस्या का समाधान न किया गया तो महिलाओं के हित के लिए बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
