{"_id":"69541d38daaf158aed0f9e54","slug":"under-operation-clean-38-vehicles-were-auctioned-at-the-police-station-kannauj-news-c-214-1-knj1005-142477-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत कोतवाली में 38 वाहनों की नीलामी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत कोतवाली में 38 वाहनों की नीलामी
विज्ञापन
विज्ञापन
तिर्वा। थानों पर लंबे समय से खड़े जब्त वाहनों के निस्तारण के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत कोतवाली परिसर में मंगलवार को नीलामी हुई। मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त 38 वाहनों की नीलामी कराई गई। इससे जीएसटी समेत 4,83,800 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
नीलामी समिति में एसडीएम राजेश कुमार अध्यक्ष, एआरटीओ इज्या तिवारी, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, सीओ तिर्वा कुलवीर सिंह तथा कोतवाल संजय कुमार शुक्ला सदस्य के रूप में मौजूद रहे। नीलामी के लिए 37 दोपहिया वाहन एवं एक चार पहिया वाहन शामिल किए गए थे। वाहनों की नीलामी में 22 बोलीदाता कोतवाली परिसर में एकत्र हुए। सभी के समक्ष पारदर्शी एवं नियमानुसार बोली प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
नीलामी में कस्बे के इंद्रा नगर निवासी दिलीप कुमार ने सर्वाधिक बोली लगाई गई। उनके पक्ष में समिति द्वारा वाहनों का विक्रय नामित किया गया। नीलामी से प्राप्त धनराशि 4,83,800 रुपये को राजकीय कोषागार में जमा कराया जाएगा। सीओ कुलवीर सिंह ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के तहत आगे भी ऐसे अभियान चलाकर थानों में खड़े अनुपयोगी वाहनों का निस्तारण किया जाएगा जिससे राजस्व बढ़ने के साथ-साथ परिसर भी सुव्यवस्थित रहेगा।
Trending Videos
नीलामी समिति में एसडीएम राजेश कुमार अध्यक्ष, एआरटीओ इज्या तिवारी, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, सीओ तिर्वा कुलवीर सिंह तथा कोतवाल संजय कुमार शुक्ला सदस्य के रूप में मौजूद रहे। नीलामी के लिए 37 दोपहिया वाहन एवं एक चार पहिया वाहन शामिल किए गए थे। वाहनों की नीलामी में 22 बोलीदाता कोतवाली परिसर में एकत्र हुए। सभी के समक्ष पारदर्शी एवं नियमानुसार बोली प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
नीलामी में कस्बे के इंद्रा नगर निवासी दिलीप कुमार ने सर्वाधिक बोली लगाई गई। उनके पक्ष में समिति द्वारा वाहनों का विक्रय नामित किया गया। नीलामी से प्राप्त धनराशि 4,83,800 रुपये को राजकीय कोषागार में जमा कराया जाएगा। सीओ कुलवीर सिंह ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के तहत आगे भी ऐसे अभियान चलाकर थानों में खड़े अनुपयोगी वाहनों का निस्तारण किया जाएगा जिससे राजस्व बढ़ने के साथ-साथ परिसर भी सुव्यवस्थित रहेगा।
