{"_id":"69541daa919166b9850991d4","slug":"the-period-for-claims-and-objections-has-ended-and-278121-voters-will-be-removed-from-the-electoral-roll-kannauj-news-c-214-1-knj1008-142461-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: दावा-आपत्ति का समय समाप्त, 2,78,121 मतदाता सूची से होंगे बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: दावा-आपत्ति का समय समाप्त, 2,78,121 मतदाता सूची से होंगे बाहर
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक एवं डुप्लीकेट मतदाताओं को एएसडी श्रेणी में रखा गया था। इन पर आपत्ति व दावे के लिए 30 दिसंबर तक समय दिया गया था। दावा व आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद 2,78,121 नाम मतदाता सूची से बाहर किए जाएंगे।
तीनों विधानसभाओं में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा एएसडी मतदाताओं का विवरण प्रस्तुत किया गया है। विवरण के अनुसार विधानसभा क्षेत्र छिबरामऊ में 13,786 मृतक, 52,424 अनुपस्थित, 47,302 स्थानांतरित, 7,150 डुप्लीकेट तथा 1,941 अन्य श्रेणी में मतदाता चिह्नित किए गए हैं। इनका कुल योग 1,22,603 है। विधानसभा क्षेत्र तिर्वा में 11,294 मृतक, 16,727 अनुपस्थित, 39,164 स्थानांतरित, 5,869 डुप्लीकेट तथा 630 मतदाता अन्य श्रेणी में चिह्नित हुए हैं जिनका कुल योग 73,684 है।
इसी प्रकार सदर विधानसभा में 12,965 मृतक, 28,756 अनुपस्थित, 31,985 स्थानांतरित, 6891 डुप्लीकेट तथा 1,237 अन्य श्रेणी में मतदाता चिह्नित किए गए हैं जिनका कुल योग 81,834 है। अब तीनों विधानसभाओं में कुल 2,78,121 मतदाता एएसडी श्रेणी में चिह्नित किए गए हैं। जनसामान्य के लिए विधानसभावार एवं बूथवार एएसडी की सूचियां अब हिन्दी भाषा में आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि अनुपस्थित व स्थानांतरित समेत मृतक वोटरों की सूची अपलोड कर दी गई है। जिले में एसआईआर का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
Trending Videos
तीनों विधानसभाओं में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा एएसडी मतदाताओं का विवरण प्रस्तुत किया गया है। विवरण के अनुसार विधानसभा क्षेत्र छिबरामऊ में 13,786 मृतक, 52,424 अनुपस्थित, 47,302 स्थानांतरित, 7,150 डुप्लीकेट तथा 1,941 अन्य श्रेणी में मतदाता चिह्नित किए गए हैं। इनका कुल योग 1,22,603 है। विधानसभा क्षेत्र तिर्वा में 11,294 मृतक, 16,727 अनुपस्थित, 39,164 स्थानांतरित, 5,869 डुप्लीकेट तथा 630 मतदाता अन्य श्रेणी में चिह्नित हुए हैं जिनका कुल योग 73,684 है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकार सदर विधानसभा में 12,965 मृतक, 28,756 अनुपस्थित, 31,985 स्थानांतरित, 6891 डुप्लीकेट तथा 1,237 अन्य श्रेणी में मतदाता चिह्नित किए गए हैं जिनका कुल योग 81,834 है। अब तीनों विधानसभाओं में कुल 2,78,121 मतदाता एएसडी श्रेणी में चिह्नित किए गए हैं। जनसामान्य के लिए विधानसभावार एवं बूथवार एएसडी की सूचियां अब हिन्दी भाषा में आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि अनुपस्थित व स्थानांतरित समेत मृतक वोटरों की सूची अपलोड कर दी गई है। जिले में एसआईआर का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
